Nitish Kumar Party Reaction on Hemant Soren Bail: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में जमानत दे दी. वहीं शुक्रवार (28 जून) को बिरसा मुंडा जेल से पांच महीने बाद जमानत पर रिहा हो गए. उनकी जमानत को लेकर अब बयानबाजी भी हो रही है.


जेडीयू ने कहा- 'जो आरोप हैं उससे कोर्ट ने उन्हें बरी नहीं किया'


बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का कहना है कि कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है, बरी नहीं किया है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने शुक्रवार को यहां कहा कि उनको जमानत मिली है, यह न्यायपालिका का फैसला है. हेमंत सोरेन के ऊपर जो आरोप हैं उससे कोर्ट ने उन्हें बरी नहीं किया है. आदिवासी समुदाय के लोग अपने जल-जीवन-जंगल की लड़ाई लड़ते हैं और उनके नेता माल बटोरने में लगे रहते हैं.


'हेमंत सोरेन ने कम से कम इस्तीफा दे दिया था'


वहीं दूसरी ओर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने कम से कम इस्तीफा दे दिया था, लेकिन इन्हीं के गठबंधन के केजरीवाल शराब घोटाले में जेल में बंद हैं, लेकिन अब तक इस्तीफा नहीं दिया; उन्होंने तो लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया.


बता दें, झारखंड हाई कोर्ट ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका मंजूर कर ली है. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत ने याचिका पर तीन दिन तक बहस और सुनवाई पूरी करने के बाद 13 जून को फैसला सुरक्षित रख लिया था. हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले में 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया था. तब से वह रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं.


यह भी पढ़ें- Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को लेकर फिर कह दी बड़ी बात, नीतीश कुमार भी टारगेट पर