(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
काराकाट में पवन सिंह का साथ देना JDU नेताओं को पड़ा भारी, नीतीश कुमार की पार्टी का बड़ा एक्शन
Lok Sabha Elections 2024: जेडीयू ने अपने जिला स्तर के तीन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. तीनों पर निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह का साथ देने का आरोप है.
Lok Sabha Elections: काराकाट लोकसभा सीट (Karakat Lok Sabha Seat) पर 2024 के लोकसभा चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. एक तरफ एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) हैं तो दूसरी निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह (Pawan Singh) हैं. इन दोनों के अलावा भाकपा माले ने राजाराम सिंह को उतारा है. हालांकि सबसे ज्यादा सुर्खियां कोई बटोर रहा है तो वो भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह हैं. पवन सिंह के साथ देने के चक्कर में अब कुछ जिला स्तर के नेताओं पर एक्शन भी होने लगा है.
सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अपने जिला स्तर के तीन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीते शुक्रवार (03 मई) को इस संबंध में जेडीयू के जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने पत्र जारी किया है. तीनों पर निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह का साथ देने का आरोप है.
जिलाध्यक्ष ने पत्र में क्या लिखा है?
जेडीयू के जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने पत्र में इन नेताओं को लेकर लिखा है, "आपको सूचित किया जाता है कि राजपुर प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना सिंह, जिला महासचिव सूरज पासी एवं सूर्यवंश सिंह को निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह के साथ देखा गया है. ये सभी लोग निर्दलीय प्रत्याशी को सम्मान करते दिखे हैं. यह पार्टी विरोधी गतिविधि है. अतः इस तरह की पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते तीनों लोगों को पार्टी से निष्कासित किया जाता है."
लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं पवन सिंह
बता दें कि भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह ने साफ घोषणा कर दी है कि वह किसी भी हाल में पीछे नहीं हटने वाले हैं. वह अपनी मां से चुनाव लड़ने का वादा कर चुके हैं. ऐसे में वो चुनाव को लेकर खूब मेहनत कर रहे हैं. लगातार काराकाट लोकसभा क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं. लोगों के बीच जा रहे हैं. उनके काफिले में समर्थकों और चाहने वालों की भीड़ जुट रही है. अब देखना होगा कि चुनाव का नतीजा क्या कुछ आता है.
यह भी पढ़ें- Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य का नामांकन स्वीकार हुआ है या नहीं? BJP की शिकायत के बाद मची खलबली, जानिए सच्चाई