CM नीतीश कुमार के करीबी नेता निशांत को बढ़ाएंगे आगे? होली पर इस एक तस्वीर ने मचा दी खलबली
Bihar News: तस्वीर सीएम आवास की है. फोटो में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और मंत्री विजय चौधरी के साथ नजर आ रहे हैं.

Bihar News: बिहार की राजनीति में निशांत कुमार के नाम को लेकर खूब चर्चा हो रही है. शनिवार (15 मार्च, 2025) को होली के दिन जहां पूर्व उद्योग मंत्री एवं जेडीयू के वरिष्ठ नेता जय कुमार सिंह ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में दावा कर सियासी भूचाल ला दिया कि निशांत कुमार की आज जेडीयू में एंट्री हो गई. पार्टी में आगमन हो गया है. आगे औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी वहीं इस बीच एक तस्वीर सामने आई है जो इस दावे को और हवा दे रही है.
जो तस्वीर सामने आई है वो सीएम आवास की है. फोटो में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और मंत्री विजय चौधरी के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों नेताओं के कंधे पर निशांत कुमार हाथ रखे हुए हैं. वहीं दोनों नेता निशांत के पीठ पर हाथ रखे दिख रहे हैं. तस्वीर से सवाल उठ रहा है कि क्या नीतीश के दोनों करीबी नेता उनका गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए तैयार हैं? सहमति है कि पार्टी का काम देखें?
सवाल इसलिए भी कि संजय कुमार झा और विजय कुमार चौधरी दोनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं. लगभग कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के साथ ये दोनों नेता नजर आते हैं. अब जब बिहार के सियासी गलियारे में निशांत कुमार को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि वे राजनीति में आ सकते हैं तो यह तस्वीर भी बहुत कुछ इशारा करती है.
लगाए जा रहे पोस्टर… आ रहा बुलावा
पिछले कई दिनों से चर्चा तेज है कि निशांत कुमार होली के बाद सक्रिय राजनीति में आ सकते हैं. इसी बीच पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर कई पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर के जरिए आग्रह किया गया है कि जेडीयू के लोग चाहते हैं कि आप (निशांत) जल्द राजनीति में आइए. इसी बीच जय कुमार सिंह का दावा और अब विजय चौधरी एवं संजय झा के साथ निशांत की फोटो से कई तरह के संकेत मिल रहे हैं. वैसे निशांत पार्टी में आने के सवाल पर चुप्पी साध जाते हैं. नीतीश कुमार ने भी इस पर अब तक कुछ नहीं बोला है.
वैसे नीतीश कुमार की सियासत हमेशा परिवारवाद के खिलाफ में रही है. अगर निशांत जेडीयू में एक्टिव हुए तो विपक्ष के निशाने पर नीतीश कुमार आ जाएंगे. चुनावी साल भी है.
निशांत कई बार कह चुके हैं कि इस बार फिर से मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनाइए. एनडीए की सरकार फिर से लाइए. जनता के लिए उन्होंने काफी काम किया है. कार्यकर्ताओं की यह भी मांग रही है कि निशांत नालंदा के हरनौत से विधानसभा चुनाव लड़ें. नीतीश यहां से कई बार विधायक रहे हैं. नीतीश कुमार उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां सवाल उठ रहा है कि उनके बाद जेडीयू को कौन संभालेगा? निशांत युवा हैं, इंजीनियर हैं. पार्टी में आते हैं तो पार्टी को मजबूती मिलेगी.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के बेटे निशांत की हो गई पार्टी में एंट्री! JDU से आया बयान, बताया गया CM मटेरियल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

