Pragati Yatra: कैमूर में CM नीतीश ने दी साढ़े तीन सौ करोड़ की योजनाएं, नाराज दिखे जनप्रतिनिधी
Nitish Kumar: कैमूर में ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों में काफी नाराजगी देखी गई. क्योंकि उनकी सुरक्षा को लेकर लगाए गए पदाधिकारियों के जरिए लोगों को नीतीश कुमार से दूर रखा गया.

Nitish Kumar Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान मंगलवार को कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के भरखर पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग एक करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया. जीविका दीदी से मिले और कैमूर जिले में चल रहे विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया.
350 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं मिलीं
सीएम ने कैमूर जिले में होने वाली विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें खर्च होने वाली राशि 350 करोड़ रुपये से अधिक की होगी. भरखर पहुंचने के बाद ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों में काफी नाराजगी देखी गई. क्योंकि उनकी सुरक्षा को लेकर लगाए गए पदाधिकारियों के जरिए लोगों को नीतीश कुमार से दूर रखा गया. इससे लोगों को पता नहीं चल पाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर जिले के लिए किन-किन योजनाओं का लाभ उद्घाटन और शिलान्यास के रूप में दिया है.
मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष मीर इमरान ने बताया मुख्यमंत्री जनता से बने हैं और हम लोग भी जनता से बने हैं. जनता के प्रतिनिधि को जनता से मिलने नहीं दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ऐसा नहीं है कि हर पंचायत में आएंगे. इसलिए हम सभी मुखिया मिलने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उनको दूर रखा गया.
संघ मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा का निंदा करता है और विरोध करेगा. इस यात्रा में पंचायत को क्या मिला उसकी जानकारी जनप्रतिनिधि को तो होना चाहिए. जब बात करने ही नहीं दिया गया तो हम लोग क्या जानेंगे कि क्या विकास हुआ और क्या समस्याएं हैं जो निराकरण की आवश्यकता है. भरखर गांव की महिला प्रमिला देवी ने बताया मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गांव में बैरियर लगा दिया गया है. हम लोग उनको देख भी नहीं पाए.
सीएम से जनप्रतिनिधि को मिलने नहीं दिया गया
कैमूर जिले के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया प्रगति यात्रा में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और गांव के किसी को मिलने नहीं दिया गया. पूरे कार्यक्रम को जिला प्रशासन हाईजैक कर दिया. सबसे सौ फीट की दूरी बना दी गई. हम लोगों का अनुमंडल से पास होने के बाद भी यहां ड्यूटी में लगे पुलिस वालों ने कहा यह फर्जी पास है. यह व्यवस्था की चूक कही जाएगी.
ये भी पढ़ेंः JDU और LJPR के दो नेताओं के बीच कड़वाहट की हदें पार, अपशब्द पर उतर आए विधायक संजीव कुमार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
