प्रगति यात्रा के तीसरे चरण का शेड्यूल जारी, CM नीतीश कुमार 14 दिनों में करेंगे 9 जिलों का दौरा
Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत 16 जनवरी से होने वाली है. 29 जनवरी को तीसरे चरण का अंतिम दिन होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री अलग-अलग जिलों में कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.
Bihar CM Nitish Kumar Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का दौर जारी है. सोमवार (06 जनवरी, 2025) को मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान हाजीपुर के दौरे पर थे. इसी बीच प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के कार्यक्रम का शेड्यूल भी जारी किया गया है. प्रगति यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत 16 जनवरी से होने वाली है. 29 जनवरी को तीसरे चरण की यात्रा का अंतिम दिन होगा. नीतीश कुमार तीसरे चरण के दौरान 14 दिनों में 9 जिलों का दौरा करेंगे.
तीसरे चरण में किन-किन जिलों में जाएंगे मुख्यमंत्री?
16 जनवरी को मुख्यमंत्री यात्रा के पहले दिन खगड़िया जाएंगे, शाम को वे वापस पटना लौट आएंगे. इसके बाद 18 जनवरी को बेगूसराय जाएंगे, यहां से शाम को पटना वापस लौटेंगे. 20 जनवरी को मुख्यमंत्री सुपौल जाएंगे. उनका रात्रि विश्राम मधेपुरा में रखा गया है. 21 जनवरी को सीएम किशनगंज जाएंगे और शाम को मधेपुरा में रात्रि विश्राम के लिए लौट आएंगे. इसके बाद 22 जनवरी को सीएम नीतीश अररिया जाएंगे यहां से भी शाम को मधेपुरा वापस लौट आएंगे.
23 जनवरी को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम सहरसा में होगा, शाम को वे पटना लौट आएंगे. इसके बाद 27 जनवरी को सीएम पूर्णिया जाएंगे, यहां से रात्रि विश्राम के लिए मधेपुरा चले जाएंगे. 28 जनवरी वे कटिहार जाएंगे और वापस मधेपुरा लौट आएंगे. प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के अंतिम दिन 29 जनवरी को मधेपुरा में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा जहां से शाम को वे वापस पटना लौट आएंगे.
वैशाली में 125 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास
सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रगति यात्रा के दौरान वैशाली जिले में 318 करोड़ रुपये की लागत से बनी 125 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के नगवां गांव में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सौंदर्यीकृत पोखर का लोकार्पण किया. साथ ही ग्रामीण पुस्तकालय का भी लोकार्पण किया. इसके अतिरिक्त विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृत राशि के चेक भी प्रदान किए.
यह भी पढ़ें: आरा में 10वीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, झगड़ा सुलझाने गया तो सिर पर लोहे की रॉड से किया वार