Lok sabha Elections 2024: 'चुनाव बाद हम उनसे मुक्ति पा लेंगे' भीतरघात करने वालों को सीएम नीतीश की चेतावनी
CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर परिवारवाद को लेकर लालू यादव निशाना साधा. कहा नौ-नौ गो बच्चा-बच्ची पैदा किया, अब बेटा-बेटी यही सब कर रहा है.
Lok sabha Elections 2024: समस्तीपुर में रविवार (05 मई) को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार आरजेडी और लालू परिवार पर जमकर बरसे. उन्होंने तेजस्वी यादव का बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोगों ने हमारे साथ रहकर जितना इधर-उधर किया है, सबकी जांच होगी. चुनाव के बाद हम सबकी जांच करवाएंगे.
'मेरे विधायकों को खरीदने की कोशिश की'
नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि हमको पता चला है कि इन लोगों ने कैसे मेरे विधायकों को खरीदने की कोशिश की थी और कितना-कितना रुपये का लालच दिया था. उन्होंने लालू यादव का नाम लिए बिना कहा, हटा तो पत्नी को बना दिया. नौ-नौ गो बच्चा-बच्ची पैदा कर दिया कोई करता है ऐसा. अब बेटा-बेटी यही सब कर रहा है. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में भी मेरे उम्मीदवार के खिलाफ इनलोग गड़बड़ कर रहे हैं.
वहीं कांग्रेसियों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस वाला भी परिवार को आगे बढ़ा रहा है. समस्तीपुर में सीएम ने कहा कि यहां भी कुछ लोग हमारे उम्मीदवार के खिलाफ गड़बड़ कर रहा है, चुनाव बाद हम उनसे भी मुक्ति पा लेंगे। उन्होंने मतदाताओं को सचेत किया
एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. उन्होंने समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी और लालू परिवार पर जमकर निशआना साधा. परिवारवाद पर लालू को घेरा था तेजस्वी यादव पर सरकार में बने रहने के दौरान गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी दी है कि चुनाव के बाद सबकी जांच करवाएंगे.
बता दें कि समस्तीरपुर लोकसभा सीट से नीतीश कुमार के दो मंत्रियों की साख दांव पर लगी है. यह सीट भी हॉट सीट मानी जा रही है. यहां अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी एनडीए से और महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार है. दोनों के बीच कांटे का मुकाबला है. दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में यादव वोटर्स चिराग पासवान के पढ़ रहे कसीदे, क्या है माजरा?