Patna News: कार्यकारिणी की बैठक के बाद पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, केंद्र सरकार से की स्पेशल स्टेट्स की मांग
CM Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद दिल्ली से पटना लौट आए हैं. पटना एयरपोर्ट से वो सीधे सीएम हाउस चले गए.
CM Nitish Kumar Reached Patna: बिहार के सीएम नीतीश कुमार जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के बाद रविवार (30 जून) की रात दिल्ली से पटना लौट आए हैं. सीएम ने दो दिनों की बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं और केंद्र सरकार से कई मांग भी की है, जिसे लेकर बिहार से दिल्ली तक राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ी रही.
जेडीयू ने केंद्र सरकार से की ये मांग
जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा पार्टी ने झारखंड में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने और बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं. साथ ही केंद्र सरकार से बिहार को स्पेशल स्टेट्स या स्पेशल पैकेज और नीट मामले में निष्पक्ष जांच की मांग समेत कई मांगों को रखा है.
'नीतीश कुमार की प्रासंगिकता आज भी'
वहीं कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसलिए उनकी कोशिश रहेगी कि जेडीयू राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बने और ये हम अपने नेता नीतीश कुमार को गिफ्ट कर सकें. मीटिंग के बाद जेडीयू नेताओं ने ये भी कहा कि जिनको लगता था कि नीतीश कुमार अब खत्म हो गए हैं. इस बार के चुनाव में बिहार ने दिखा दिया कि नीतीश कुमार की प्रासंगिकता आज भी वैसी ही है.
बता दें कि जेडीयू की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज रही. नीतीश कुमार क्या कुछ फैसला लेंगे, इसे लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे. दरअसल लोकसभा में बड़ी जीत हासिल कर एनडीए सरकार में अहम भूमिका निभाने वाली जेडीयू की हर गतिविधियों पर मीडिया और विपक्ष की खास नजर रहती है, क्योंकि नीतीश कुमार के कई अहम फैसले मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर काफी असर डाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 'मीसा कानून के खिलाफ बेटी का नाम रखा, अब कांग्रेस की गोद में...', सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर कह दी बड़ी बात