समस्तीपुरबीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर में मंगलवार को आईटी की रेड (IT Raid) हुई. इसको लेकर देश भर में बयानबाजी का सिलसिला भी चलता रहा. नेताओं की ओर से उनकी प्रतिक्रिया भी आती रही. इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) से इसको लेकर सवाल किया गया. नीतीश कुमार समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के क्रम में मंगलवार को समस्तीपुर जिला अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड पहुंचे थे.


इस दौरान पुलवामा हमले की रिपोर्ट नहीं आने और बीबीसी के दिल्ली और मुंबई के दफ्तर पर आईटी रेड के सवाल को वह टाल गए. सीएम नीतीश कुमार से दोबारा बीबीसी वाले मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने चिर परिचित पुराने अंदाज में कहा "पता नहीं, डीएम साहब से पूछते हैं". इसी बीच साथ में मौजूद वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सीएम को बताया कि सुबह से न्यूज में चल रहा है. इसके बाद सीएम बोले वह तो भारत सरकार का काम है चलता ही रहता है.


विभिन्न विभागों के स्टॉल का सीएम ने किया निरीक्षण


इससे पूर्व सीएम ने जीविका दीदियों द्वारा जैविक विधि से की जा रही मिश्रित खेती का मुआयना किया. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार काली स्थान के निकट विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल पर पहुंचे. इसका भी निरीक्षण किया. सीएम ने 341 करोड़ 67 लाख की लागत से बने 221 सरकारी योजनाओं का रिमोट से शिलान्यास किया.


क्षेत्र में विकास का मकसद: नीतीश


समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ करीब एक घंटे तक सीएम ने विभिन्न विभागों के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ने कहा कि समस्तीपुर कृषि क्षेत्र का सबसे खास जगह है. इस क्षेत्र में कार्यों को हमने देखा है. आंगनबाड़ी के कार्यों को भी उन्होंने देखा. विधायकों द्वारा यह काम तो किया ही जा रहा है, यहां के सभी अधिकारी जो काम कर रहे हैं उनका भी प्रेजेंटेशन देखा है. हमारा मकसद भी वही है कि क्षेत्र में काम हो.


यह भी पढ़ें- Cabinet Expansion: बिहार में कैबिनेट के विस्तार को लेकर कांग्रेस-आरजेडी में जंग! तेजस्वी को मानने के लिए तैयार नहीं अखिलेश