पटना: बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर घमासान जारी है. जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने शुक्रवार को फिर से इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार में गुजरात मॉडल लागू करने की बात कही थी. अब शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इस पर पलटवार किया है. उन्होंने मांझी को जवाब देते हुए कहा कि पता नहीं. वह इस बारे में हमसे बात करने आएंगे तो उनको बता देंगे. शराब गंदी चीज है. लोग जहरीली शराब पी रहे तो मर रहे हैं न. हो सकता है मांझी को इस बात की जानकारी नहीं होगी. उनको क्या पता है. बिहार में सबकी सर्वसम्मति से शराबबंदी लागू हुआ था. इसे लेकर हमने सबको ट्रेनिंग भी दिलाई थी.


मांझी की बातों पर हंस पड़े मुख्यमंत्री


नीतीश कुमार ने कहा कि सब चीज की जानकारी मांझी जी को नहीं होगी कि शराब पीने से लोग मरते हैं. शराब पीने से नुकसान होता है. वो जिस मॉडल की बात कर रहे वो कब लागू हुआ. हमको नहीं पता. हंसते हुए उन्होंने कहा कि वो हमसे बात करने आएंगे तो उनको हम सब बताएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि शराबबंदी को लेकर हमने सारी चीजों की ट्रेनिंग दिलाई.कोई ऐसा है ही नहीं जो शराब पीने से कोई अच्छा हो. गंदी चीज है. जो भी बात है हम सब मांझी से पूछ लेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने दिल्ली शराब मामले में गिरफ्तारी मामले को लेकर कहा कि जो कुछ हुआ है सभी पर गंभीरता से सरकार की तरफ से सभी लोग देख रहे हैं.  एक एक चीज की जांच कर रहे हैं. जैसे ही घटना घटी थी उसी समय अधिकारियों से हमने पूछा था. अगर कोई गड़बड़ काम कर रहा है तो उस पर नजर रखने को कहा गया है. नीतीश कुमार ने कहा कि ज्यादातर लोग शराबबंदी के पक्ष में हैं, लेकिन कुछ लोग इधर-उधर करता है.


बिहार में गुजरात मॉडल लागू करने की मांग


बता दें कि जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार से मांग की है कि नए साल में बिहार में शराबबंदी कानून में बदलाव होना चाहिए. शराबबंदी कानून गुजरात की तरह बिहार में होनी चाहिए. साथ ही कहा था कि इस कानून के कारण पुलिस गरीबों को पकड़ रही है. बड़े व्यवसायियों पर ज्यादा कार्रवाई नहीं हो रही है. मांझी ने कहा कि परमिट के साथ बिहार में शराब गुजरात के तरह मिलनी चाहिए. 


कृष्ण बल्लभ सहाय की जयंती में शामिल हुए सीएम


यात्रा को लेकर के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी काम को देखने के लिए जाते ही हैं. किसी को अगर कोई कमी है तो सब की बात सुनेंगे. बता दें कि शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण बल्लभ सहाय की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था. राजधानी पटना के नए सचिवालय के पास स्थित आदमकद प्रतिमा पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वित्त मंत्री विजय चौधरी ने माल्यार्पण किया.


यह भी पढ़ें- New Year 2023: मधुबनी के इस पैलेस में घूमने के लिए नए साल पर लगती है हजारों की भीड़, काफी खूबसूरत है ये ऐतिहासिक स्थल