Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने ऑफर दिया है. उनके न्योता के बाद से आरजेडी और जेडीयू के नेताओं की ओर से बयानों का दौर शुरू हो गया है. सबसे बड़ी बात है कि आखिर लालू के ऑफर पर सीएम नीतीश कुमार की क्या प्रतिक्रिया है? वे इस ऑफर को कैसे देख रहे हैं? लालू का जैसे ही ऑफर आया तो पत्रकारों ने गुरुवार (02 जनवरी, 2025) को झट से सीएम नीतीश कुमार से इस पर उनसे सवाल पूछ दिया.


गुरुवार (02 जनवरी) को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह के बाद जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मीडिया के सामने आए तो पत्रकारों ने पूछा कि लालू यादव ने स्वागत किया है, कह रहे हैं कि आएंगे आप तो वे लोग ले लेंगे. इस सवाल को सुनने के बाद नीतीश कुमार प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए. नीतीश कुमार हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए निकल गए.


लालू के बयान पर क्या कह रहे हैं और नेता?


लालू यादव के बयान के बाद हो रही राजनीति पर श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि वे (लालू यादव) मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. उनके ऑफर का सीएम नीतीश कुमार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. 2025 में एनडीए की विधानसभा चुनाव में जीत तय है.


उधर दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार जो हैं वो लालू यादव की नस-नस जानते हैं. केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह भी इस तरह की सियासी उठापटक पर विराम लगाया. उन्होंने कहा, "लालू जी क्या बोलते हैं लालू जी क्या नहीं बोलते हैं ये लालू जी से जाकर पूछिए. हम लोग एनडीए में हैं और मजबूती से हैं." आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी अपने पिता के बयान पर बहुत ज्यादा लोड नहीं लिया. उन्होंने कहा कि पत्रकार सवाल करते हैं तो उन्होंने (लालू) ठंडाने के लिए कह दिया है.


यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: लालू यादव ने क्यों दिया CM नीतीश कुमार को ऑफर? तेजस्वी ने किया 'खुलासा'