(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mission 2024: 'मेरी अपनी कोई ख्वाहिश नहीं', BRS की मेगा रैली में नहीं बुलाए जाने पर बोले सीएम नीतीश कुमार
BRS Mega Rally: बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने बुधवार को मेगा रैली का आयोजन किया था. अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं का जुटान हुआ था.
पटना: तेलंगाना के सीएम और बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) ने बुधवार को खम्मम में एक विशाल रैली का आयोजन किया और शक्ति प्रदर्शन किया. 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Election) में पीएम मोदी (PM Modi) को टक्कर देने के लिए कांग्रेस (Congress) के नेतृत्व में विपक्षी दल एकजुट होंगे या थर्ड फ्रंट बनेगा यह अभी कह पाना मुश्किल है लेकिन इतना जरूर है कि थर्ड फ्रंट की कवायद शुरू हो गई है. इस मेगा रैली में बिहार के सीएम को नहीं बुलाया गया था. इसको लेकर गुरुवार की नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का रिएक्शन भी देखने को मिला.
यह कौन सी नई बात है: नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने कहा- "कोई अपनी पार्टी की बैठक करता है और अगर लोगों को बुलाता है तो इसमें कौन-सी नई बात है. मेरी अपनी कोई ख्वाहिश नहीं है. बस यही चाहत है कि विपक्ष के लोग एकजुट हों और देशहित में आगे बढ़ें." नीतीश कुमार खम्मम में बीआरएस की मेगा रैली में नहीं बुलाए जाने पर बोल रहे थे.
कोई अपनी पार्टी की बैठक करता है और अगर लोगों को बुलाता है तो इसमें कौन-सी नई बात है... मेरी अपने लिए कोई ख़्वाहिश नहीं है, बस यही चाहत है कि विपक्ष के लोग एकजुट हों और देशहित में आगे बढ़ें: खम्मम में बीआरएस की मेगा रैली पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार pic.twitter.com/UdFt46feEF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2023
रैली में पहुंचे थे कई राज्यों के मुख्यमंत्री
बता दें कि बुधवार को खम्मम में आयोजित इस मेगा रैली में कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल सीएम पिनराई विजयन, यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ वाम दल के नेता डी राजा पहुंचे थे. तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों एवं सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य यूपी का मुख्य विपक्षी दल सपा के मुखिया का इस रैली में आना अपने आप में बड़ा संदेश दे रहा है.
यह भी पढ़ें- Kaimur News: कैमूर में रामविलास की पार्टी करेगी CM नीतीश की समाधान यात्रा का विरोध, बताए ये बड़े कारण