Nitish Kumar on Lalu Prasad Yadav Statement: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 'दरवाजे खुले रहने' वाले बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना रुख साफ कर दिया है. सीएम नीतीश ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिनको जो कुछ बोलना है बोलते रहें. उससे मुझे कुछ लेना-देना नहीं है. 12 फरवरी को हुए फ्लोर टेस्ट में आरजेडी के तीन विधायकों ने सरकार के पक्ष में वोट कर दिया. लालू यादव के इस ऑफर के बाद नीतीश कुमार ने जवाब दिया है.


सीएम नीतीश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जब हम विधानसभा से निकल रहे थे तो लालू प्रसाद यादव जी विधानसभा आ रहे थे. उस दौरान हमारी उनसे भेंट हुई और हमने उनका अभिवादन किया. हमारी जिससे भी मुलाकात होती है हम सबका स्वागत करते हैं. उनका अभिवादन करते हैं.  ऐसे में जिनको जो कुछ बोलना है बोलते रहें उससे मुझे कुछ लेना-देना नहीं है.' 


लालू प्रसाद यादव ने दिया था खुला ऑफर


इससे पहले शुक्रवार (16 फरवरी) को पत्रकारों से बातचीत में लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार को एक तरह से खुला ऑफर दिया. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला रहता है. वह आएंगे तो देखेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने ऐसा कभी नहीं सोचा था कि वे पाला बदल लेंगे. 


जेडीयू के प्रवक्ता ने भी दिया था बयान


जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने कहा, ‘‘लालू जी कहते हैं कि दरवाजे अब भी खुले हैं. उन्हें मालूम होना चाहिए कि दरवाजे पर अलीगढ़ का मशहूर ताला लगा दिया गया है. हमारे नेता नीतीश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब भी राजद ने हमारे साथ सत्ता साझा की है, वह भ्रष्टाचार में लिप्त रही है. वापस जाने का कोई सवाल ही नहीं है.’’


ये भी पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: शाहनवाज हुसैन और नितिन नवीन बनेंगे नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री? सामने आई ये बड़ी खबर