पटना: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला स्थित मोतिहारी चीनी मिल के अधिकारी द्वारा झूठे आश्वासन दिए जाने पर चीनी मिल के अधिकारी और मालिक पर धोखाधड़ी का मुकदमा होगा. ये बात बिहार सरकार के गन्ना उद्योग और विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने गुरुवार को कही. उन्होंने कहा कि धार्मिक न्यास बोर्ड की पड़ी सम्पत्ति का सर्वे चल रहा है. जिलों के जिलाधिकारी और भूमि सुधार उप समाहर्ता इस काम में लगे हैं. न्यायालय के आदेश से सभी न्यास की प्रोपर्टी के स्वामित्व मठ, मंदिर, सर्वोच्च ठाकुरबाड़ी के नाम पर होगा. 


विपक्षी आंखों का इलाज करा लें


उन्होंने कहा कि सरकार नहर, नाला, पईन आहर पर अवैध कब्जा को मुक्त कराने में लगी है. सरकारी भूमि से अवैध कब्जा खत्म किया जाएगा. गलत करने वाले पकड़े जाएंगे. वहीं, इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के विपक्षी दलों को विकास नहीं दिखता है. वो आंखों का इलाज करा लें. 


पर्यटन को उद्योग के रूप में किया जाएगा विकसित


इधर, बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि पर्यटन को उद्योग के रूप में विकसित किया जाएगा. बिहार के पर्यटन स्थलों को आकर्षण का केन्द्र बनाया जायेगा. पर्यटन विभाग बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों को फिर से आमलोगों के लिए खोल दिया है. बिहार के प्रसिद्ध स्थलों को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा.


बता दें कि गुरुवार के सहयोग कार्यक्रम में मोतिहारी के विनोद कुमार ने ऊर्जा विभाग के संबंध में आवेदन दिया. मुजफ्फरपुर के अशोक कुमार ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया. बेगूसराय के श्रीराम चौधरी ने सोनमा पैक्स संबंध में आवेदन दिया. गया की जिला पार्षद अंजु देवी ने पंचम योजना के राशि भुगतान के संबंध में आवेदन दिया. कटिहार के विक्की कुमार शाह ने जमीन पर अवैध कब्जा के संबंध में आवेदन दिया. कांटी मुजफ्फरपुर के सुमित राज ने गलत तरीके से जमाबंदी कर लेने के संबंध में आवेदन दिया.



यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: भाई प्रिंस राज पर हुआ सवाल तो चिराग पासवान खुद को बताने लगे निर्दोष, कही यह बात


Bihar News: जातीय जनगणना पर उपेंद्र कुशवाहा ने दिया बड़ा बयान, बिहार में इन लोगों को छोड़ना पड़ सकता आरक्षण