पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार (7 अगस्त) को बिहार संग्रहालय के स्थापन दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अब धरती 100 साल के अंदर खत्म हो जाएगी. नीतीश कुमार ने इसके पीछे की वजह नई टेक्नोलॉजी बताई. उन्होंने कहा कि समझ लीजिए कि आज हर कोई उसी पर निर्भर हो गया है. कोई भी चीज होती है तो हम वहीं देखते हैं. जब हम न लिखेंगे, न कागज रखेंगे तो धरती को खत्म होने में 100 साल भी नहीं लगेगा. इस दौरान मंच पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी थे.


कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से सीएम नीतीश कुमार ने कहा- "हम बार-बार कहते हैं कागज रखिए. जरूर रखिए. सुरक्षित रहिएगा. धीरे-धीरे धरती खत्म होगी लेकिन 100 साल से अधिक नहीं लगेगा. हम टेक्नोलॉजी पर निर्भर रहेंगे और एक ही बार में धरती खत्म हो जाएगी. खैर जो रहे... हम क्या कहेंगे. हम तो 73वां साल में हैं. हम तो जाने ही वाले हैं न जी, लेकिन कह रहे हैं कि बाकी आने वाली पीढ़ी है वह सुरक्षित होनी चाहिए न."



'लोगों ने हिंदी को भी कर दिया खत्म'


सीएम नीतीश कुमार यहीं नहीं रुके. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि आज कल तो हिंदी को भी लोगों ने खत्म कर दिया है. हम देख रहे हैं न आज कल जो लोग बिजनेस कर रहे हैं वो भी सब चीज अंग्रेजी में लिख रहे हैं. अरे त इंग्लैंड है खाली... ये भारत है न. ये जो बिहार है समझ लीजिए कि दुनिया का सबसे बढ़िया जगह है. ये लोगों को ध्यान में नहीं आता है.


म्यूजियम की एक मूर्ति का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमने इसके (मूर्ति) बारे में कहा कि लोगों को हिंदी और इंग्लिश दोनों में बताएं. मूर्ति के बारे में एक तरफ हिंदी और एक तरफ इंग्लिश में लिखें ताकि जो लोग आएं वो पढ़कर समझ सकें. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: CM नीतीश कुमार से खुश नहीं हैं सुनील सिंह! 'साहब' कहते हुए 3 शब्दों में RJD MLC ये क्या बोल गए?