Bihar CM House: नीतीश कुमार का पता बदला, खाली किया सीएम आवास, अब सात सर्कुलर रोड वाले बंगले में हुए शिफ्ट
Nitish Kumar Shifted to Seven Circular Road: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अन्ने मार्ग स्थिति आवास को आज छोड़ दिया है. नए बंगले में पूरी तैयारी हो गई है. आज से उनकी रात यहीं कटेगी.
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज सात नंबर बंगले में शिफ्ट हो गए. आज से उनकी रात यहीं कटेगी. यानी अब कुछ दिनों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पता बदल गया है. मुख्यमंत्री एक अन्ने मार्ग स्थिति आवास को छोड़ कर सात सर्कुलर रोड स्थित बंगला में रहेंगे. बंगले में पूरी तैयारी हो गई है.
बताया जा रहा है कि आज ही परिवार के अन्य सदस्य भी आ जाएंगे. मुख्यमंत्री का जो भी सामान होगा वो यहां पहुंच गया है. बता दें कि पिछले कुछ महीने से इस बंगले में काम चल रहा था. अब जाकर सीएम नीतीश इस बंगले में रहने आ रहे हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज से बातचीत में जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद ने बताया था कि एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में मरम्मत का काम होना है, इसलिए वे सात सर्कुलर रोड स्थित बंगले में जा रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास में मरम्मत का काम एक रूटीन प्रक्रिया है. सीएम जल्द मुख्यमंत्री आवास में आ जाएंगे. इस मुद्दे पर विपक्ष राजनीति न करे.
यह भी पढ़ें- Amit Shah in Bihar: पटना में नीतीश कुमार और अमित शाह की हुई गुफ्तगू, संजय जायसवाल भी रहे मौजूद, क्या हुई बातचीत?
नीतीश कुमार के लिए सात नंबर लकी
बता दें कि नीतीश सात सर्कुलर रोड स्थित बंगले में पहले भी रह चुके हैं. साल 2014 में जब उन्होंने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था तो इसी बंगले में शिफ्ट हुए थे. वहीं 2015 में इसी बंगले में रहकर नीतीश ने लालू के साथ महागठबंधन बनाया और विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की. यहीं उनकी और प्रशांत किशोर की जोड़ी बनी थी. नीतीश के लिए सात नंबर अंक लकी है. उनकी गाड़ियों का नंबर भी सात रहा है. सर्कुलर रोड पर स्थित बंगले का नंबर भी सात है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या महागठबंधन में शामिल होंगे नीतीश कुमार? तेज प्रताप के बयान के बाद जगदानंद सिंह ने कह दी ये बात