Janta Darbar: 156 रुपये का बिजली बिल आता था... अचानक एक लाख का आया, जनता दरबार में सुनकर चौंके CM नीतीश
Bihar CM Nitish Kumar: जनता दरबार में सोमवार को बिहार के अलग-अलग जिलों से लोग समस्या लेकर पहुंचे थे. बिजली बिल की शिकायत लेकर शख्स वैशाली से पहुंचा था.
![Janta Darbar: 156 रुपये का बिजली बिल आता था... अचानक एक लाख का आया, जनता दरबार में सुनकर चौंके CM नीतीश Bihar CM Nitish Kumar Shocked in Janta Darbar After Hear Common Man Electricity Bill is One Lakh Rupees Janta Darbar: 156 रुपये का बिजली बिल आता था... अचानक एक लाख का आया, जनता दरबार में सुनकर चौंके CM नीतीश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/14/33fcc37d55b94823b1bac05f7ff315671691992924056169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जनता दरबार (Janta Darbar) में सोमवार (14 अगस्त) को समस्या और शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की बातें सुनीं. साथ ही त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को निर्देश भी दिया. जमुई, वैशाली, नालंदा, शिवहर समेत बिहार के अलग-अलग जिलों से लोग पहुंचे थे. जनता दरबार में बिजली बिल की शिकयात लेकर वैशाली से पहुंचे एक शख्स की बात सुनकर सीएम नीतीश कुमार चौंक गए.
दरअसल वैशाली से आए शख्स ने सीएम नीतीश से कहा कि उसका बिजली बिल 156 रुपये आता था. अब अचानक एक लाख रुपया भेज दिया गया है. यह बात सुनकर नीतीश कुमार चौंक गए और कहा अच्छा... इसके बाद तुरंत उन्होंने पास में खड़े अधिकारी से विभाग को फोन लगाने के लिए कहा. सीएम नीतीश ने कहा कि वैशाली से एक शख्स आए हैं. जरा देख लीजिए. यह कह रहे हैं कि बिजली बिल में बहुत ज्यादा पैसा आ रहा है. कभी-कभी तो ये होता ही है न. देख लीजिए.
10 फीट की सड़क के चौड़ीकरण की मांग
जनता दरबार में मनेर प्रखंड से आए एक शख्स ने सड़क के चौड़ीकरण को लेकर नीतीश कुमार से मांग की. कहा कि उनके प्रखंड में प्याज के उत्पादक वाले इलाके में सड़क दस फीट चौड़ी है. बिहटा शिवाला सड़क जाम हो जाता है या दानापुर मनेर जाम हो जाता है. ऐसे में वही सगुना मोड़ तक आने का वैकल्पिक रास्ता है. अगर ये सड़क चौड़ी हो जाता है तो हमलोगों के लिए बहुत अच्छा हो जाता. 10 या 12 चक्का का ट्रक आता-जाता है. इस पर नीतीश कुमार संबंधित विभाग को देखने के लिए कहा और निर्देश दिया कि इसका चौड़ीकरण करवाया जाए.
बता दें कि सात अगस्त को भी जनता दरबार में मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्या सुनी थी. पिछले सोमवार को कुल 72 फरियादियों की बातों को नीतीश कुमार ने सुना था. जमीन और आपराधिक मामले ज्यादा आए थे.
यह भी पढ़ें- Independence Day 2023: 15 अगस्त के दिन पटना में सुबह निकलने से पहले जान लें रूट, इस्तेमाल करें ये वैकल्पिक रास्ते
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)