पटना: मुजफ्फरपुर की कुढ़नी विधानसभा सीट पर सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान समाप्त हो गया. अब उपचुनाव के बाद हार जीत के दावों पर बात होने लगी है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने सोमवार को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से इस्तीफे की बात कह दी. उन्होंने कुढ़नी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की जीत का दावा करते हुए यह बयान दिया है.


राज्यसभा सदस्य और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2014 के संसदीय चुनाव में जेडीयू के सिर्फ दो सीट जीतने पर नीतीश कुमार ने हार की जिम्मेदारी लेकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, वैसे ही कुढ़नी में हार के बाद क्या वे फिर इस्तीफा देंगे?


'कुढ़नी चुनाव में पानी की तरह बहाए गए रुपये'


सुशील कुमार मोदी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन ने कुढ़नी में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए. सारे हथकंडे अपनाए गए, फिर भी यहां मतदाताओं ने भारी मतों से भारतीय जनता पार्टी की जीत पक्की की. गोपालगंज की तरह कुढ़नी में भी बीजेपी विजयी रहेगी. मुख्यमंत्री इस्तीफा देने के लिए तैयार रहें.


फर्जी वोटर का भी आरोप लगाया


कुढ़नी उपचुनाव में हुए मतदान को लेकर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से परेशान किया. बाहर से फर्जी वोटर भी बुलाए गए थे. कहा कि क्षेत्र में पैसे और शराब बांटने की शिकायतें भी मिलती रहीं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे रहा.


वहीं दूसरी ओर मतदान के बाद देर शाम बीजेपी और महागठबंधन के प्रत्याशी आपस में भिड़ गए. केदार गुप्ता और मनोज कुशवाहा का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी प्रत्याशी ने बूथ लूटने का आरोप लगाया तो वहीं जेडीयू के उम्मीदवार ने औकात में रहने की धमकी दी.


यह भी पढ़ें- Kurhani By Election: 'तु तरीका से बोलो... औकात में बात करो', BJP और JDU प्रत्याशी बूथ पर भिड़े, VIDEO