Tej Pratap Yadav Targeted CM Nitish Kumar: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव अपने एक बयान से फिर सुर्खियों में हैं. सोमवार (22 जुलाई) को विधानमंडल के सत्र के दिन तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत में सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला. नीतीश कुमार से उन्होंने इस्तीफे की मांग कर दी. लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल उठाया.
तेज प्रताप यादव बोले- 'लॉ एंड ऑर्डर फेल हो चुका है'
आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को इस्तीफा दे देना चाहिए. हाल में देखा होगा आपने कि किस तरह से मुकेश सहनी के पिता की हत्या की गई. अभी तक अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. लॉ एंड ऑर्डर फेल हो चुका है." एक सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, "हम लोगों पर क्यों सवाल उठा रहे हैं? मुख्यमंत्री जी ये खुद बताएं ना कि क्यों जाकर किसी का पैर छूते हैं? जब उनसे नहीं हो रहा है तो वो पैर छूने जाते हैं."
बता दें कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद विपक्ष सरकार पर और ज्यादा हमलावर हो गया है. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि जब जीतन सहनी के पिता की हत्या कर दी गई तो किसी व्यक्ति की हत्या की जा सकती है. लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार सवालों के घेरे में है.
हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने की थी बैठक
बिहार में कानून-व्यवस्था पर उठ रहे सवालों के बीच अभी बीते शुक्रवार को ही सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी. पुलिस मुख्यालय के कई बड़े अधिकारी इसमें शामिल हुए थे. जिलों के एसएसपी, एसपी, आईजी, डीआईजी, कमिश्नर भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था को लेकर चर्चा की थी और फीडबैक भी लिया था.
यह भी पढ़ें- Bihar Law and Order: प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लालू यादव ने CM नीतीश को घेरा, कहा- 'बिहार में सरकार...'