Bihar Politics: 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर एक तरफ जहां सारी पार्टियां तैयारी कर रही हैं वहीं दूसरी ओर सबकी निगाहें सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar) की ओर भी है. सबके मन में सवाल है कि क्या निशांत कुमार राजनीति में एंट्री करने वाले हैं? हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है लेकिन अटकलें जरूर लगाई जा रहीं हैं. इसके पीछे कई कारण हैं. खुद पार्टी से जुड़े नेता-कार्यकर्ता इसकी मांग कर रहे हैं कि निशांत कुमार राजनीति में आएं. कुछ दिनों पहले इसको लेकर पटना में पोस्टर भी लगा था. एक बार फिर होली और रमजान का मौका है तो निशांत कुमार को लेकर कई पोस्टर लगाए गए हैं.


पटना में पोस्टर लगाकर होली और रमजान के साथ रामनवमी की लोगों को बधाई दी जा रही है. जेडीयू दफ्तर के बाहर एक-दो नहीं बल्कि कई पोस्टर लगे हैं. एक पोस्टर में लिखा गया है, "बंगाली समाज की ओर से इंजीनियर निशांत कुमार जी का हार्दिक स्वागत है." एक पोस्टर लगा है जिस पर लिखा गया है, "जनता दल (यू) के लोग करे पुकार पार्टी में शामिल होइए निशांत कुमार." 


नीतीश कुमार के साथ बेटे को भी मिल रही पोस्टर पर जगह


पटना के जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर में लिखा गया है, "आप सभी नगरवासियों को होली रमजान एवं राम नवमी को हार्दिक शुभकामनाएं." इस पोस्टर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर है. इसके अलावा जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव संजय कुमार, राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा की तस्वीर लगाई गई है. सबसे खास और बड़ी बात है कि सीएम के साथ में उनके बेटे निशांत कुमार को भी जगह दी गई है. ऐसे में यह तो तय है कि निशांत को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है.


हालांकि निशांत कुमार ने राजनीति में एंट्री से फिलहाल इनकार किया है. बड़ी बात है कि नीतीश कुमार की ओर से भी इसको लेकर अभी खुलकर कुछ नहीं कहा जा रहा है. हालांकि पार्टी से जुड़े नेता जरूर कह रहे हैं कि निशांत कुमार को पार्टी में आना चाहिए. अब देखना होगा कि विधानसभा का चुनाव है तो उससे पहले क्या कुछ निर्णय लिया जाता है.


यह भी पढ़ें- Munger News: मुंगेर के ASI संतोष कुमार की मौत, पटना में इलाज के दौरान तोड़ा दम, RJD-BJP आमने-सामने