पटना: बिहार में कुढ़नी विधानसभा सीट (Kurhani By Election 2022) पर पांच दिसंबर को वोटिंग है. इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कुढ़नी में जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा (Manoj Kushwaha) के लिए वोट करने की अपील की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीत की हुंकार भरी और कुढ़नी की महिलाओं से एक खास अपील कर दी. अपील के पीछे उन्होंने वजह भी बताई जिसे सुनकर सभी लोग हंसने भी लगे. मुख्यमंत्री ने महिलाओं से कहा कि आप लोग सबसे पहले सुबह उठकर जाकर वोट दीजिएगा नहीं तो सुबह सुबह पति और घरवाले बोलेंगे कि हमको खाना दो. नीतीश ने कहा कि ईवीएम में दूसरे नंबर पर मनोज कुशवाहा का नाम है याद रखिएगा. इसी को दबाकर वोट दीजिएगा.


‘पुरानी जगह वापस लौट आए’


मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि हम सभी लोगों से कहेंगे कि सभी लोग जाकर वोट दीजिए और तीर छाप पर बटन दबाएं. आगे कहा कि महिला सबसे पहले सुबह वोट दे दें तो घर के आदमी लोग भी आराम से सुबह वोट दे सकेंगे. सुबह उठकर पहले महिलाएं वोट दे देंगी तो पति और घरवालों को खाना भी मिल जाएगा नहीं तो महिलाएं बोलेंगी कि हम वोट देने जा रहे. खाना बाद में बनाएंगे. सबको तो पता ही है कि महिलाएं कितनी भारी संख्या में अब वोट देने जा रही हैं. हर चुनाव में उनकी भागीदारी रहती है. हम चाहते हैं कि सभी वोटर अपना वोट दें. वहीं बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि हम उनसे अलग हो गए. जब साथ थे तो कुछ काम नहीं हो रहा था. बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम विशेष राज्य़ का दर्जा मांग रहे थे कोई सुनने को तैयार नहीं था. हम वापस अपने पुराने जगह पर आ गए.


‘एक अकेली पार्टी और वो अनाप शनाप बोलते’


उन्होंने कहा कि अब बिहार का विकास होगा. कहा कि इस प्रदेश में सब पार्टी एक साथ है. बीजेपी का बिना नाम लिए कहा कि वो पार्टी अकेले है तब भी अनाप शनाप बोलता रहता है. उनको कोई जगह नहीं दिया तो वो रोज मेरे खिलाफ बोलते रहते हैं ताकि उनको जगह मिल जाए. आप लोग ध्यान मत दीजिए. उधर से कुछ होना नहीं है खाली प्रचार प्रसार होते रहना है. वो इसी चक्कर में लगे हुए हैं और अनाप शनाप बोलते रहते कि कोई काम नहीं हो रहा. बिहार में सारा काम हो रहा है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: ‘बिहार सरकार प्रशासन के अंदर चलता शराब का उद्योग’, चिराग का CM पर हमला, ताड़ी को कहा नेचुरल