(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Gujarat Exit Polls 2022: एग्जिट पोल में कमल खिलता देख 'मुर्झाए' CM नीतीश, BJP का नाम सुनते ही टाल गए सवाल
Nitish Kumar Statement on Gujarat Exit Poll: कई एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से सरकार बना सकती है. इसी को लेकर CM नीतीश से सवाल पूछा गया था.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत का अनुमान जताने वाले एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) के परिणामों से जुड़े सवालों को मंगलवार को टाल दिया. नीतीश की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) बीजेपी की पूर्व सहयोगी है. नीतीश ने आगामी आम चुनाव में एकजुट विपक्षा की मदद से भाजपा को हराने का संकल्प लिया है.
कई एग्जिट पोल में सोमवार को यह अनुमान जताया गया कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से सरकार बना सकती है और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है. सभी सर्वेक्षणों में कहा गया है कि गुजरात में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है, वहीं कई एग्जिट पोल में हिमाचल प्रदेश में उसे बढ़त दिखाई गई है. कुछ सर्वेक्षणों में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है.
सीएम नीतीश बोले- जनता मालिक है
वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार ने संवाददाताओं के सवालों को टालने की कोशिश की कहा. एक सवाल का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा- "जनता मलिक है." जब उन पर इसका जवाब देने के लिए और जोर दिया गया था तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा- "क्या मैं ऐसे मामलों में कभी कुछ कहता हूं." उन्होंने कहा कि सभी को बृहस्पतिवार को परिणामों की अंतिम घोषणा की प्रतीक्षा करनी चाहिए.
लालू के सफल ऑपरेशन पर जताई खुशी
जेडीयू नेता ने बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर को पटना उच्च न्यायालय के पास स्थापित प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह कहा. सीएम नीतीश कुमार ने एक दूसरे प्रश्न के उत्तर में कि वह राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद का सोमवार को सिंगापुर में गुर्दा प्रतिरोपण ऑपरेशन सफल रहने के समाचार से खुश हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार इस्तीफा देने के लिए तैयार रहें', सुशील मोदी ने क्यों किया यह दावा? बताई वजह