Bihar CM Comments: आरजेडी नेताओं के यहां हुई CBI की छापेमारी पर बोले नीतीश कुमार- अभी देखिए आगे क्या-क्या होता है
नीतीश कुमार गुरुवार को मंडल आयोग के निर्माता स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (BP Mandal) की 104वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. यहीं उन्होंने मीडिया से यह बात कही.
पटनाः बिहार में बीते बुधवार को आरजेडी (RJD) के कई नेताओं के यहां सीबीआई (CBI Raid) की टीम ने छापेमारी की थी इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का पहला बयान आया है. आरजेडी नेताओं पर लगातार सीबीआई की ओर से हो रही रेड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी देखते जाइए आगे क्या-क्या होता है. नीतीश कुमार गुरुवार को मंडल आयोग के निर्माता स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (BP Mandal) की 104वीं जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यह बातें कहीं.
बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि स्व. बीपी मंडल के लिए हम लोग हर दिन श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. मधेपुरा में इनके घर पर भी हम जाकर इनके परिवार के लोगों से मुलाकात करते हैं. परिवार के लोगों से अच्छा संबंध है. इनके साथ तो हमलोगों का सब दिन सम्मान का भाव है. हमलोग तो यहां हर बार आते ही हैं. इसके बाद उन्होंने सीबीआई की छापेमारी पर बयान दिया. मीडिया के सवाल पर कि आरजेडी के यहां छापेमारी हुई है, इस पर सीएम ने जवाब दिया कि अभी देखते न रहिए आप लोग. यह कहकर नीतीश कुमार बाकी सवालों का जवाब दिए बिना चले गए.
आरजेडी नेताओं के यहां हुई थी छापेमारी
बता दें कि बुधवार को बिहार में आरजेडी के तीन नेताओं के यहां सीबीआई रेड करने पहुंची. इन नेताओं में इन नेताओं में आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह (RJD Sunil Singh), राज्यसभा सदस्य फैयाज आलम और सुबोध राय शामिल हैं. सुनील कुमार सिंह के यहां से छापेमारी में 2 लाख 59 हजार 640 रुपये मिले हैं. बंगला जो उनकी पत्नी के नाम से है उसकी कॉपी सीबीआई की टीम ले गई है. दो हार्ड डिस्क भी ले गई हैं जो सुनील सिंह के बेटे हैं. वहीं, राज्यसभा सदस्य फैयाज आलम ने दावा किया कि सीबीआई को उनके यहां से कुछ नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें- CBI Raid in Bihar: देर रात तक चली CBI की छापेमारी में RJD एमएलसी के यहां से क्या-क्या मिला? खुद सुनील सिंह ने बताया