पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को समाज सुधार अभियान (Samaj Sudhar Abhiyan) के दसवें चरण के तहत राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) और राबड़ी देवी (Rabri Devi) पर इशारों इशारों में निशाना साधा. नारी सशक्तिकरण के मुद्दे पर बात करने दौरान उन्होंने कहा, " भले ही लोगों ने अपनी पत्नी (राबड़ी देवी) को मुख्यमंत्री बना दिया हो पर महिलाओं के विकास के लिए कोई काम नहीं किया."


बिहार में सबसे अधिक महिला पुलिस


सीएम नीतीश ने कहा, " जब हमने साल 2006 में पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं के लिए 50 फीसद आरक्षण की व्यवस्था की तो बहुत लोग नाराज भी हुए. लेकिन मैंने बाद में इस व्यवस्था को नगर निकाय में भी लागू किया. वहीं, साल 2013 में पुलिस बल में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की. आज बिहार पुलिस बल में इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं हैं, जितनी बड़े-बड़े राज्यों में भी नहीं."


Jehanabad News: मद्य निषेध विभाग की सिपाही परीक्षा में पकड़े गए पांच 'मुन्ना भाई', चीटिंग का जुगाड़ देख चौंक गई पुलिस


जहरीली शराब पीकर मरते हैं लोग


सीएम ने कहा, " शराबबंदी के बाद घर और समाज का माहौल बदल गया. शराब पीने के पक्षधर कुछ लोग मेरे खिलाफ बोलते रहते हैं. वे खुद को ज्यादा काबिल, पढ़ा-लिखा और विद्वान समझते हैं. लेकिन ऐसे लोग काबिल नहीं हो सकते हैं. जो शराब के पक्ष में बोलेगा वह गलत ही होगा. समाज में 10 प्रतिशत गड़बड़ करने वाले लोग होते हैं. शराबबंदी को लेकर कुछ लोग तरह-तरह के सवाल खड़े करने लगे. जहरीली शराब पीकर लोग मरते हैं. हम तो शुरू से कहते हैं कि शराब कितनी खराब चीज है."


मुख्यमंत्री ने कहा, " अवैध शराब के धंधेबाजों पर तेजी से कार्रवाई हो रही है. अब ड्रोन का भी उपयोग किया जा रहा है. शराब के धंधेबाजों पर मद्य निषेध और पुलिस विभाग की पूरी नजर है. धंधेबाज ड्रोन ऊपर से चित्र लेता रहेगा और कार्रवाई होती रहेगी. अभी 28 ड्रोन की सहायता ली जा रही है. ड्रोन हेलीकॉप्टर का भी उपयोग किया जा रहा है. ड्रोन के माध्यम से गंगा नदी के दोनों किनारों पर भी निगरानी की जा रही है. अगर कोई भी गड़बड़ी करेगा तो बच नहीं जाएगा."


यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: पिता लालू यादव के लिए तेज प्रताप ने की न्याय यात्रा की शुरुआत, कहा- भगवान के घर देर, अंधेर नहीं


कुव्यवस्था की हद! 200 से अधिक छात्रों का एग्जाम के बाद लिया गया बायोमेट्रिक, अभ्यर्थियों ने धांधली का लगाया आरोप