Nitish Kumar Tied Raksha Sutra To Tree: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन और 'बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस' के पावन अवसर पर सोमवार (19 अगस्त) को पटना स्थित राजधानी वाटिका में 'बाम्बेक्स इपलीटिका' वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राजधानी वाटिका में 'डोरंडा' पौधे का रोपण भी किया.


रक्षाबंधन के दिन मनाया जाता है 'बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस'


दरअसल 13 अगस्त 2012 को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने "बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस" का शुभारंभ किया था. इसका उद्देश्य है कि पर्यावरण के प्रति लोग जागरूक हों, पौधों को संरक्षित करें और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें. जलवायु परिवर्तन से पृथ्वी पर हो रहे नुकसान को कम करने के लिए वृक्षारोपण करना और इन्हें बचाना अति आवश्यक है.


जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ० प्रेम कुमार ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली एवं अन्य योजनाओं के अन्तर्गत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है. राज्य में इको टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की दिशा में भी तेजी से काम आगे बढ़ रहा है. राज्य सरकार की योजनाओं एवं प्रयासों से राज्य के लोग पर्यावरण एवं जीव-जंतुओं के संरक्षण तथा वृक्षारोपण के प्रति जागरूक हो रहे हैं. 


सीएम के साथ कई मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद


इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्यमंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ० प्रेम कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे. वहीं पूरे पटना में रक्षाबंधन को लेकर दुकानों और सड़कों पर काफी चहल-पहल रही. बहनों ने अपने भाईयों को राखी बांध कर रक्षा का वादा लिया, तो वहीं भाईयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का भरोसा दिलाया. आखिरी सोमवारी होने के कारण मंदिरों में भी काफी भीड़ देखी गई. 


ये भी पढ़ेंः Rajya Sabha By Election: NDA से उपेंद्र कुशवाहा भेजे जाएंगे राज्यसभा, BJP से होगा दूसरा उम्मीदवार