Elections 2024: 'हम चाहते हैं एक बार फिर नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री बनेंं',चुनावी सभा में ये क्या बोल गए सीएम नीतीश कुमार
CM Nitish Kumar: पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां में एक चुनाव प्रचार में भाषण के दौरान सीएम बोलते-बोलते गड़बड़ा गए. इसके बाद उनके बॉडीगार्ड ने उन्हें कान में बोल कर शब्दों को ठीक कराया.
CM Nitish Kumar Tongue Slipped: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपने चुनावी भाषण में लगातार स्लिप ऑफ टंग के शिकार हो रहे हैं. आए दिन उनकी जुबान फिसल रही है. रविवार (26 मई) को एक बार फिर एक सभा के दौरान नीतीश कुमार की जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी के मुख्यमंत्री बनने की कामना कर दी. उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह किया. दरअसल नीतीश कुमार पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के दनियावां इलाके में एनडीए प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के चुनाव प्रचार में भाषण दे रहे थे, इसी बीच सीएम बोलते-बोलते गड़बड़ा गए.
रविशंकर प्रसाद के पक्ष में मांगा वोट
सीएम नीतीश ने रविशंकर प्रसाद के कमल छाप पर वोट देने के लिए जनता से आग्रह किया और कहा कि हम तो चाहते हैं कि एनडीए बिहार की सभी 40 सीटों पर विजय हो और पूरे देश में 400 सीट जीते और नरेंद्र मोदी जी फिर मुख्यमंत्री बनें देश का विकास हो बिहार का विकास हो. ये सुनते ही उनके अंगरक्षक ने कान में कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि अरे वह तो प्रधानमंत्री हैं ही उनको फिर से प्रधानमंत्री बनाना है वह और आगे बढ़ें.
वहीं नीतीश कुमार ने चुनावी भाषण में लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला किया.लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बगैर कहा कि एक आदमी था, जो नौ गो बेटा-बेटी पैदा किया और अपने हट गया तब बेटी को बनाया दिया. बेटा-बेटी यही सब करते रहता है. इसका कोई मतलब है जी. हम लोग के साथ आया हमने देखा बहुत गड़बड़ है, तो हम हट गएं और झूठ-मूट का बोलता रहता है.
जातीय गणना पर कही ये बात
वहीं उन्होंने जातीय गणना को लेकर भी निशाना साधते हुए हुए कहा कि यह तो सब कुछ हमने किया है. हम उस वक्त भी बैठक में पूरे देश में जातीय गणना का एजेंडा लाने के लिए कहते रहे, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ था. सभी पार्टी उस वक्त था.
ये भी पढ़ेंः Election 2024: पवन सिंह को बीजेपी ने निकाला तो क्या बोले खेसरी लाल यादव?, 'राजनीति का सहारा वही लेते हैं जो...'