Bihar Politics: 'खबरदार, कोई मुझे PM का उम्मीदवार न बताए' नीतीश कुमार ने समर्थकों को रोकते हुए बताई यह वजह
2024 Lok Sabha Election: नीतीश कुमार ने कहा कि मैं आप सभी से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में मेरा नाम जपने से बचें. इस तरह का कृत्य हमारे उद्देश्य को नुकसान पहुंचा सकता है.
![Bihar Politics: 'खबरदार, कोई मुझे PM का उम्मीदवार न बताए' नीतीश कुमार ने समर्थकों को रोकते हुए बताई यह वजह Bihar CM Nitish Kumar warns Workers not call me the prime ministerial candidate he says my mission is to eradicate BJP from power Bihar Politics: 'खबरदार, कोई मुझे PM का उम्मीदवार न बताए' नीतीश कुमार ने समर्थकों को रोकते हुए बताई यह वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/d9e463a84a5266175db5733f03f7594c1681530360347649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Political News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को अपने समर्थकों से देश के अगले प्रधानमंत्री (PM Candidate) के रूप में उनका नाम लेने से बचने की अपील की. यहां पार्टी मुख्यालय में जेडीयू कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इस तरह के नारे उनकी ओर से किए जा रहे काम को पटरी से उतार देंगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि मैं आप सभी से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में मेरा नाम जपने से बचें. मैं 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने पर काम कर रहा हूं. इस तरह का कृत्य हमारे उद्देश्य को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए कृपया मेरा नाम जपने से बचें.
बीजेपी को बाहर करना हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई है, जब उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जेडीयू के मुख्यालय में उनका भव्य स्वागत किया. उनके दिल्ली दौरे के बाद उन पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गई. जहां उन्होंने प्रमुख विपक्षी नेताओं राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी और डी. राजा से मुलाकात की थी. नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से बीजेपी को वोट न देने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश की जनता के लिए कुछ नहीं किया.
लोगों से की बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग की थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वह केवल विपक्षी दलों के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने में विश्वास रखते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका आम लोगों से कोई लेना-देना नहीं है. अगर आप उन्हें वोट देंगे, तो आप खुद को बर्बाद कर लेंगे और अगर आप उनके खिलाफ वोट करेंगे, तो आपका राज्य और देश विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)