Bihar News: पटना में सीएम नीतीश अपने हाथों से देंगे नियुक्ति पत्र, अब विशेष शिक्षक कहलाएंगे संविदा टीचर
Appointment Letters Distribute: पटना में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोज किया गया, जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने कई शिक्षकों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र देंगे..
Nitish Kumar Will Distribute Appointment Letters: बिहार में आज बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास एक लाख 14 हजार 138 संविदा शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिल जाएगा. इसके लिए पटना समेत कई जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शिक्षा विभाग ने अधिवेशन हॉल में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पटना में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे.
1,14,138 विशिष्ट शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
सक्षमता परीक्षा पास करने वाले इन सभी संविदा शिक्षकों को अब राज्य कर्मचारी का दर्जा मिल जाएगा. नियुक्ति पत्र मिलते ही वे विशेष शिक्षक कहलाएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में बीपीएससी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया था. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बड़ी संख्या में योग्यता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. इस बार राज्य सरकार की ओर से 1.40 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
बीपीएससी टीचर के तर्ज पर मिलेगा वेतनमान
सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी शिक्षक विशेष शिक्षक बन गए हैं. साथ ही उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्त शिक्षकों की तर्ज पर वेतन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी. सात जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण अचार सहिंता लगने के कारण नहीं होगा. आपको बता दें कि पहली सक्षमता परीक्षा में एक लाख 87 हजार 818 नियोजित शिक्षक पास हुए हैं, जबकि दूसरी सक्षमता परीक्षा में 65 हजार नियोजित शिक्षक पास हुए हैं. परीक्षा पास करने के बाद ये सभी राज्य कर्मचारी बन गए हैं.
इसे लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पटना के अलावा राज्य के बाकी जिला मुख्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सक्षमता पास सभी शिक्षक अब राज्यकर्मी हो जाएंगे, सक्षम शिक्षकों को अब और ईमानदारी से छात्रों को पढ़ाना लिखाना होगा.
ये भी पढ़ें: बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी स्थगित होने पर BJP की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?