Nitish Kumar: नीतीश कुमार का आज भोजपुर दौरा, 56 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे CM, जानें पूरा कार्यक्रम
Nitish Kumar Bhojpur Visit: सीएम नीतीश कुमार के भोजपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. सड़क मार्ग से ही पटना से सीएम जाएंगे.
![Nitish Kumar: नीतीश कुमार का आज भोजपुर दौरा, 56 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे CM, जानें पूरा कार्यक्रम Bihar CM Nitish Kumar Will Gift Schemes of Rupees 56 Crore to Bhojpur Know Benefits ANN Nitish Kumar: नीतीश कुमार का आज भोजपुर दौरा, 56 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे CM, जानें पूरा कार्यक्रम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/26/0361d0b31d0f553701b3492040ef401e1719423081833169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार (05 सितंबर) को जिले को 56.29 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. बखोरापुर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 41 करोड़ 63 लाख की योजनाओं का एक तरफ उद्घाटन तो वहीं दूसरी ओर 15 करोड़ 66 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही सात करोड़ 58 लाख की राशि विभिन्न लाभुकों के बीच वितरित करेंगे.
सड़क मार्ग से ही जाएंगे सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार के भोजपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री पटना से सड़क मार्ग से पहले आरा जीरो माइल और फिर बखोरापुर पहुंचेंगे. आरा में जीरोमाइल के पास निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद बखोरापुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
अलग-अलग विभागों से लगाए जाएंगे स्टॉल
बखोरापुर में मुख्यमंत्री के आने को लेकर सात विभागों की ओर से 16 स्टॉल लगाए जाएंगे. इसमें जीविका विभाग की ओर से डीपीएम के नेतृत्व में ग्राम संगठन मॉडल, सतत जीविकोपार्जन योजना व दीदी प्रोडक्ट और उद्योग विभाग की ओर से जीएम डीआईसी के नेतृत्व में प्रमाण पत्र वितरण (उद्यमी योजना), जूता उद्योग (अनिता), स्टार्टअप मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व कपड़ा उद्योग का स्टॉल लगेगा.
वहीं राजस्व विभाग की ओर से अपर समाहर्ता के नेतृत्व में पर्चा वितरण एवं बंदोबस्त पदाधिकारी के नेतृत्व में भू सर्वे एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से निदेशक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (गृह प्रवेश) और डीआरसीसी के माध्यम से जिला योजना पदाधिकारी प्रबंधक के नेतृत्व में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता व कुशल युवा कार्यक्रम का स्टॉल लगेगा. मत्स्य विभाग की ओर से जिला मत्स्य पदाधिकारी के नेतृत्व में मत्स्य पालन योजना एवं कृषि विभाग की ओर से जिला कृषि पदाधिकारी और जिला उद्यान पदाधिकारी के नेतृत्व में कृषि यंत्रीकरण व बागवानी से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जिले के वरीय अधिकारी देर रात तक लग रहे. जिन योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन किया जाना है उसमें सबसे ज्यादा बड़हरा, आरा सदर, कोईलवर और पीरो प्रखंड की योजनाएं शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के MLC ने ये कौन सा ऐलान कर दिया? बिहार में मचा सियासी बवाल, BJP की टेंशन बढ़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)