Lok Sabha Elections Result 2024: कल दिल्ली जाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, NDA की बैठक में होंगे शामिल
NDA Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल प्रधानमंत्री की ओर से बुलाई गई एनडीए की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली जाएंगे. उन्हें पीएम मोदी ने फोन करके बुलाया है.
CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल प्रधानमंत्री की ओर से बुलाई गई एनडीए की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली जाएंगे. सीएम नीतीश सुबह पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और शाम में एनडीए के बैठक में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री ने फोन कर उन्हें बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है. सरकार गठन को लेकर एनडीए के तमाम घटक दलों के बीच खास बातचीत होगी.
जेडीयू 15 सीटों पर करेगी जीत हासिल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते सोमवार को ही पीएम से मुलाकात करके पटना लौटे थे. इससे पहले उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोन पर काफी देर बातचीत की थी. प्रधानमंत्री मोदी से ये मुलाकात भी सरकार के गठन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रहा थी. अब जब की नतीजे तकरीबन आ ही गए हैं और एनडीए अपने घटक दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए तैयार है, ऐसे में एक बार फिर नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं. बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू 15 सीटों पर जीत हासिल करने की ओर है.
एनडीए की सरकार में होगी बिहार की अहम भूमिका
आपको बता दें कि केंद्र में एनडीए की सरकार बनाने में बिहार की बड़ी भूमिका होगी. बिहार में बीजेपी जेडीयू से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन 16 सीटों पर लड़कर जेडीयू को जीत में सीटें अधिक मिली हैं. यानी जेडीयू ने बीजेपी से अच्छा प्रदर्शन किया है बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और वह 11 सीटों पर ही आगे है. इसके अलावा चिराग पासवान की पार्टी का भी अहम रोल है. उन्होंने पांचों सीटें जीत लीं हैं. जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा ने भी एक सीट पर जीत हासिल कर ली है, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा काराकाट की सीट हार गई है. जीतन राम मांझी जीत गए हैं और उपेंद्र कुशवाहा हार गए हैं.