पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद एनडीए ने सूबे में नई सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार यानी आज शाम 4.45 बजे राज भवन जाएंगे, जहां वो राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर इस्तीफा सौंपेंगे. वहीं, उनसे मिलकर नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा भी करेंगे. उनके साथ ही कैबिनेेेट के अन्य सदस्य भी राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 16वीं विधानसभा के आखिरी कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में नीतीश कुमार विधानसभा भंग करने का फैसला करेंगे. बिहार सरकार मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार कैबिनेट की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. बैठक में मंत्री परिषद के सदस्य शामिल होंगे.
मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करने वाला दल एनडीए अब दीवाली के बाद अपना नया नेता चुनेगा. रविवार को दोपहर 12.30 बजे एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी, और इस बैठक में नए नेता का चुनाव किया जाएगा. इससे पहले शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार में शुरू हुई प्रेशर पॉलिटिक्स, बीजेपी सांसद ने नीतीश से की शराबबंदी क़ानून में ढील देने की मांग
बिहार: नीतीश मंत्रिमंडल के इतने विभागों में होंगे नए मंत्री, पुराने मंत्रियों को मिली है हार