पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वे पर्व के बाद शराबबंदी को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. वहीं, शराबबंदी को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए राज्य में एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा.  उन्होंने कहा कि हम लोग बार-बार कहते हैं कि गलत चीज को ग्रहण करेंगे तो ये नौबत आएगी. इसलिए पर्व के बाद हम फिर एक दिन इसकी विस्तृत समीक्षा करेंगे.


कैंपेन फिर से शुरू करना जरूरी


मुख्यमंत्री ने कहा, " रेड हो रही हैं, लेकिन फिर भी इस तरह का काम किसी इलाके में कोई कर रहा है, ये बहुत दुख की बात है. एक बार कैंपेन फिर से शुरू करना जरूरी है, राज्य के लोगों को एक-एक जगह बताना कि शराब बहुत गंदी चीज है और शराब बंदी लागू है." बता दें कि मुख्यमंत्री नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, जहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ऐसा कहा है. 


Bihar Crime: प्रेमिका से मिलने गए युवक को गांव के दबंगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद बोले अब भागो, फिर पीछे से मार दी गोली


बयान पर मचा था बवाल


मालूम हो कि बीते तीन दिनों में जहरीली शराब पीने से बिहार के गोपालगंज में 17, बेतिया में 13 और मुजफ्फरपुर में छह लोगों की मौत हुई है. इससे पहले सीवान में पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस मुद्दे पर जब नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि गड़बड़ चीज पीजिएगा तो यही सब ना होगा. उन्होंने कहा था कि जहां भी शराब चल रही है वहां भी इन्हीं सब चीजों से गड़बड़ होती रहती है. कोई गड़बड़ तरह से पिला देगा और चले जाइएगा. उनके इसी बयान पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधा था, जिसके बाद मुख्यमंत्री की ये प्रतिक्रिया आई है.



यह भी पढ़ें -


OMG! सिवान में मिला 22 फीट का अजगर, लोगों ने कहा- यह तो बच्चे को भी निगल सकता है, देखें एक क्विंटल का सांप


Bihar News: बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने कहा- विपक्ष के सुझावों पर विचार करेंगे, शराबबंदी नाकाम नहीं