Kakolat Falls: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ककोलत जलप्रपात का उद्घाटन करेंगे. सैलानियों के लिए यह अच्छी खबर है. नीतीश कुमार के आगमन को लेकर नवादा में सभी विभाग के अधिकारी अपनी-अपनी व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए हैं. सभी विभाग में कर्मचारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है. खबर है कि 29 जुलाई को नीतीश कुमार नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के एकतारा स्थित ककोलत जलप्रपात (Kakolat Waterfalls) का उद्घाटन करेंगे.
पिछले दो साल से ककोलत जलप्रपात में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था. ऐसे में रोक के चलते सैलानी यहां नहीं जा पा रहे थे. लोगों को बहुत दिनों से ककोलत जलप्रपात के खुलने का इंतजार था. अब मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद ककोलत को नए स्वरूप में सैलानी देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें भी बेसब्री से इंतजार है.
तैयारी में जुटा है जिला प्रशासन
हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन तय माना जा रहा है कि 29 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ककोलत जलप्रपात का उद्घाटन करेंगे. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन के अधिकारी जुट गए हैं. बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक विभाग व अन्य विभागों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इतना ही नहीं बल्कि जो लोग छुट्टी पर गए हैं उन्हें ड्यूटी पर आने के लिए कहा गया है.
विभाग की ओर से एक लेटर भी जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि किसी भी तरह का कोई कर्मचारी अगर पत्र की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार का आगमन तय है. इसलिए पहले से सभी वरीय अधिकारी अलर्ट हो गए हैं. बता दे कि ककोलत जलप्रपात के सौंदर्यीकरण का काम 15 जून तक ही पूरा करना था, लेकिन ककोलत जलप्रपात में बाढ़ आ जाने के चलते काम रुक गया था. अब ककोलत में लगभग काम पूरा हो गया है.
यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी की '25' से पहले '25' वाली 'चाल'! NDA में किस पार्टी के लिए 'खतरा'? यहां समझिए