पटना: विपक्षी एकता की तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को होना है, लेकिन उससे पहले इसकी तैयारी भी जोरों पर चल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बैठक की अगली रणनीति में क्या कुछ होना है इसको लेकर आज बुधवार (16 अगस्त) को दिल्ली रवाना होने वाले हैं. नीतीश कुमार आज पटना एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से 10:55 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 12:15 से 12:30 के बीच में दिल्ली पहुंचेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे सबसे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से मुलाकात करेंगे.


अहम मानी जा रही है ये मुलाकात


लोकसभा और राज्यसभा में ट्रांसफर पोस्टिंग अध्यादेश पास होने के बाद नीतीश कुमार पहले ऐसे नेता हैं जिनकी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात होने जा रही है. मुंबई में होने वाली बैठक से पहले यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. इसको लेकर सियासी हलचल भी तेज हो गई है.


राहुल गांधी से भी मिल सकते हैं नीतीश कुमार


अरविंद केजरीवाल के अलावा सीएम नीतीश कुमार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं. इस दिल्ली दौरे के दौरान INDIA गठबंधन के कई नेताओं से भी मुलाकात होने की बात बताई जा रही है. बता दें कि यह चर्चा जोरों पर है कि मुंबई में होने वाली बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की बात हो सकती है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मुंबई में होने वाली विपक्षी एकता की  तीसरी बैठक में नीतीश कुमार का नाम संयोजक के लिए प्रस्तावित कर उस पर मुहर लगाई जा सकती है.


हालांकि दिक्कत की सबसे बड़ी वजह है कि महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी के बीच दो फाड़ हो चुकी है. ऐसे में दोनों आयोजकों उद्धव ठाकरे और शरद पवार के सामने एक बड़ी चुनौती होगी. इस चुनौती को कम करने के लिए नीतीश कुमार दिल्ली में विपक्षी नेताओं के साथ रणनीति पर काम कर सकते हैं. राहुल गांधी से इस मसले पर भी अहम बातें हो सकती हैं.


बेंगलुरु में बैठक के बाद राहुल गांधी की मुलाकात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नहीं हुई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राहुल गांधी उसी दिन मीसा भारती के आवास पर लालू प्रसाद यादव से मिले थे. नीतीश कुमार से मुलाकात नहीं हुई थी, इसलिए राहुल गांधी और नीतीश कुमार की मुलाकात होती है तो ये भी अहम होगा.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बिहार के 35 बड़े कांग्रेसी नेता पहुंच रहे दिल्ली, खरगे और राहुल गांधी करेंगे बैठक, तय होगी सीट?