पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी ने कोरोना पीड़ितों और उनके परिजनों की राहत पहुंचाने की अनोखी पहल की है. सीएम नीतीश कुमार के मंत्री ने पटना के प्रमुख कोविड अस्पताल एनएमसीएच, पीएमसीएच, एम्स, आईजीआईएमएस समेत अन्य सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड पीड़ितों और उनके परिजनों को सुबह शाम 'माछ-भात' और शाकाहारी खाना उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.
सुबह-शाम उपलब्ध कराया जाएगा खाना
इसी क्रम में बुधवार को पटना के एनएमसीएच और पीएमसीएच में सैकड़ों कोविड-पीड़ितों और उनके परिजनों को कूपन के माध्यम से खाना उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि टॉल फ्री नंबर के माध्यम से भी कोविड पीड़ितों को सुबह-शाम खाना उपलब्ध कराया जाएगा. खाना मंत्री के आवास पर बनाया जा रहा है.
वहीं, विकासशील इंसान पार्टी के पदाधिकारीगण सभी सरकारी अस्पतालों में जाकर कोविड पीड़ितों से सम्पर्क स्थापित कर शाकाहारी और माछ-भात खाना वितरण कर हैं. खाना बनाने और पैकिंग करने में मंत्री और उनका पूरा परिवार अहम भूमिका अदा कर रहा है.
लोगों के सामने है खाने की समस्या
बता दें कि कोरोना संक्रमण पूरे बिहार में बड़ी तेजी से फैल रहा है. रोजाना सैकड़ों नए मरीज सामने आ रहे हैं. पटना स्थित कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में अलग-अलग जिलों से लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में कई लोग ऐसे हैं, जिनके सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ऐसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मंत्री मुकेश सहनी ने ये पहल की है.
यह भी पढ़ें -