पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र की कार्यवाही जारी है. सत्र के 11वें दिन विपक्ष के नेताओं ने बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी के प्रॉक्सी का मुद्दा उठाया. आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र और विधायक ललित यादव ने सरकारी कार्याक्रम में खुद न जाने के बदले अपने भाई को भेजने वाले मुकेश सहनी पर निशाना साधा और सीएम नीतीश से मामले में संज्ञान लेने की मांग की.
सीएम नीतीश ने कही ये बात
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद सीएम नीतीश शून्यकाल के बीच सदन में खड़े हुए और पशुपालन मंत्री के इस हरकत पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी. मामला संज्ञान में लाया गया है तो इस संबंध में मंत्री से जानकारी ली जाएगी. ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा हुआ है तो सही नहीं हुआ है.
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब है कि बीते दिनों हाजीपुर में मल्लाहों को सरकारी अनुदान पर गाड़ी मुहैया कराने की योजना के शुभारंभ को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट विभाग के मंत्री मुकेश सहनी के शामिल होने की बात थी.
बजट सत्र की वजह से मुकेश सहनी कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए थे. ऐसे में उनकी गाड़ी से पूरे तामझाम के साथ उनके भाई संतोष सहनी कार्यक्रम में पहुंचे, उसका उद्घाटन किया और मंच पर मल्लाहों को गाड़ी की चाबियां सौंपी. वहीं, मंच पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत कर औपचारिकता पूरी की.
वहीं, जब उनसे ऐसा करने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं मंत्री जी के सहयोगी हूँ और उनकी मदद करने के लिए ऐसा कर रहा हूँ. वो आज कल व्यस्त हैं, इसलिए सभी जगहों पर मैं जा रहा हूँ.
यह भी पढ़ें -
बिहार में अपराधी हुए बेलगाम, तीन दिन में चार बैंकों में डकैती, लाखों रुपये लूटे
बिहार: सरकारी कार्यक्रमों में मंत्री की जगह उनके भाई लगा रहे हाजिरी, सवाल पूछने पर कह रहे ये बात