बिहार: सीएम नीतीश ने कृषि बिल के खिलाफ देश भर में हो रहे प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
केंद्र द्वारा हाल में पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान विशाल प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में इन दो राज्यों के किसान सहित देश भर के किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं.
पटना: देश भर में हाल ही में पास हुए कृषि बिल के विरोध में किसानों द्वारा की जा रही प्रदर्शन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी. नीतीश कुमार ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार किसानों से बात करने की कोशिश कर रही है. अगर वे तैयार होते हैं तो बातचीत होनी चाहिए ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी है तो वह दूर हो जाए. आंदोलनकारियों को भी चाहिए कि सरकार से बात करे. किसान बिल से किसानों को फायदा होगा.
मालूम हो कि केंद्र द्वारा हाल में पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान विशाल प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में इन दो राज्यों के किसान सहित देश भर के किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं.
दरअसल, कृषि कानूनों के प्रावधान के खिलाफ पंजाब के किसान संगठनों ने 26 और 27 नवंबर यानी आज और कल 'दिल्ली चलो' की घोषणा की है. इस बीच किसान संगठनों ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के लिए रवाना की गई राशन से लदीं 40 ट्रालियों को हरियाणा सरकार ने बार्डर पर रोक लिया है.
पंजाब के किसान के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है. सरकार ने पंजाब और दिल्ली से लगती राज्य की सीमा पर पुलिस की सख्ती बढ़ा दी गई है. पंजाब के किसान हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचे हैं. किसान कई दिनों का राशन जैसे सब्जियां, वाटर टैंकर , लकड़ियां और साथ ही खाना बनाने वाले कई लोगों को लेकर साथ में आए हैं.