बिहार: CM नीतीश ने कहा- नहीं बनना चाहता था मुख्यमंत्री, BJP नेताओं के आग्रह पर स्वीकार किया पद
एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा, " मैं नहीं बनना चाहता था मुख्यमंत्री. लेकिन भाजपा के नेताओं के आग्रह और निर्देश के बाद मैंने मुख्यमंत्री बनना स्वीकार किया. मैं तो चाहता था की मुख्यमंत्री भाजपा का ही कोई बने."
पटना: बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे इस बात और मुहर लग चुकी है. एनडीए नेताओं की बैठक में सीएम नीतीश को विधायक दल का नेता चुना गया, जिसके बाद वो राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर समर्थन पत्र सौंपने पहुंच चुके हैं. हालांकि, एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा, " मैं नहीं बनना चाहता था मुख्यमंत्री. लेकिन भाजपा के नेताओं के आग्रह और निर्देश के बाद मैंने मुख्यमंत्री बनना स्वीकार किया. मैं तो चाहता था की मुख्यमंत्री भाजपा का ही कोई बने.
बता दें कि जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. अब कल शाम 4:30 बजे नीतीश कुमार लगातार 7वीं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश के साथ हम पार्टी के मुखिया जीतनराम मांझी, वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी भी राज्यपाल से मिले. इसके साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी नीतीश के साथ राजभवन पहुंचे.
यह भी पढ़ें -
नीतीश कुमार चुने गए NDA विधायक दल के नेता, कल सुबह 11:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह बिहार: JDU नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने तेजस्वी-चिराग को बताया B-ग्रेड फिल्म का कलाकार, कही ये बात