बिहार: वैक्सीन लेने जा रहे युवक की CO ने की पिटाई, फिर गंभीर धाराओं में दर्ज करा दी FIR
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. हालांकि, बेगूसराय के डीएम अरविन्द कुमार वर्मा का कहना है कि वीडियो फर्जी है. ये कट-पेस्ट किया गया वीडियो है.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सीओ युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि वीडियो जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां 13 मई को वैक्सीन लेने जा रहे युवक को रास्ते में लॉकडाउन का हवाला देकर सीओ ने रोक लिया और दुर्व्यवहार करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं सीओ परमजीत सिरमौर ने बेकसूर युवकों पर तेघड़ा थाना और फुलवड़िया थाना में विभिन्न धाराओं में एफआईआर तक दर्ज करा दी.
न्याय की गुहार लगा रहा पीड़ित
पिटाई के दौरान युवक सीओ को बार-बार कहता रहा कि वो वैक्सीन लेने के लिए जा रहा है और जिसकी उसने रजिस्ट्रेशन भी करवा रखी है. लेकिन सीओ ने उसकी सारी बातों को अनसुना करते हुए उसकी पिटाई जारी रखी. इस मामले में पीड़ित युवक द्वारा तेघड़ा थाने में आवेदन दिया गया है.
जिले के मधुरापुर नोउखुट्टी के रहने वाले शिबेन्दू कुमार की ओर से पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वैक्सीन लेने जाने के दौरान सीओ ने उसकी पिटाई की. वैक्सीन लेकर लौटने के दौरान जब उसने सीओ से इसका कारण पूछा तो सीओ ने अन्य पुलिसकर्मियों से दोबारा शिबेन्दू कुमार और उसके एक अन्य साथी की पिटाई करा दी. अब इस पूरे मामले में शिबेन्दू ने न्याय की गुहार लगाई है.
डीएम ने वीडियो को बताया फर्जी
इधर,घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. इस संबंध में अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. हालांकि, बेगूसराय के डीएम अरविन्द कुमार वर्मा का कहना है कि वीडियो फर्जी है. ये कट-पेस्ट किया गया वीडियो है. ऐसे में पहले वीडियो के सत्यता की जांच की जाएगी, फिर कार्रवाई या अन्य मुद्दों पर विचार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
बिहार: नीतीश कुमार ने सिक्किम के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, इस मामले में की संज्ञान लेने की अपील
बिहार: ‘तबेले’ में तब्दील हुआ APHC, अस्पताल में पशु बांधते हैं ग्रामीण, सालों से नदारद हैं डॉक्टर