'माफी हरगिज नहीं मांगूंगा', BPSC को खान सर का साफ जवाब, कहा- करा लें नार्को टेस्ट
Khan Sir: बीपीएससी से नोटिस मिलने के बाद खान सर ने साफ कहा है कि वो माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि वो छात्रों के हित की लड़ाई लड़ रहे हैं. खान सर ने बीपीएससी से नार्को टेस्ट की मांग रखी है.
Khan Sir Reply On BPSC: छात्रों को भड़काने के आरोप में बीपीएससी से मिली नोटिस पर खान सर (Khan Sir) अड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि 'मैं माफी नहीं मांगूंगा'. प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों को भड़काने के आरोप में बीपीएससी ने उन्हें नोटिस भेजा था, जिसे लेकर खान सर ने BPSC चेयरमैन से नार्को टेस्ट कराने की मांग की है.
खान सर ने की नार्को टेस्ट की मांग
बीपीएससी से नोटिस मिलने के बाद खान सर ने साफ कहा है कि वे माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि वे छात्रों के हित की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके साथ ही खान सर ने बीपीएससी चेयरमैन से नार्को टेस्ट की मांग मीडिया के सामने रखी है. उन्होंने कहा कि इससे सब कुछ साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे कोई डर नहीं है. एजेंसियां चाहें तो सब जांच कर लें. BPSC अगर सही है तो CCTV फुटेज पब्लिक क्यों नहीं करता.
'Prefer jail to apology': Khan Sir reacts to BPSC notice over 'derogatory' remarks
— IANS (@ians_india) January 13, 2025
· The controversy surrounding the protests over Bihar Public Service Commission (BPSC) exams is likely to deepen further as educator and YouTuber Faisal Khan, popularly known as Khan Sir, has… pic.twitter.com/Z2IHkd5Ipc
खान सर ने कहा कि 16 दिसंबर को हाईकोर्ट में पिटीशन दिया था. सीएम, चीफ सेक्रेटरी और कोर्ट सभी जगह जाऊंगा. जरूरत पड़ी तो छात्रों के समर्थन में सड़क पर रहूंगा. छात्रों के समर्थन में राजनीतिक दल उतरें. जब सरकार सुन नहीं रही थी. मैं राजनीतिक दल जॉइन नहीं करुंगा.आगे भी छात्रों को पढ़ाता रहूंगा.
आयोग ने 15 दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा
बता दें कि पटना के मशहूर शिक्षक खान सर ने छात्रों के आंदोलन के दौरान गर्दनीबाग में बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी. इसे लेकर बीपीएससी ने उनसे जवाब मांगा है. बिहार लोक सेवा आयोग ने खान सर को इन मामलों को लेकर 15 दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा है. नोटिस में आयोग ने कई किस्म के आरोप लगाए गए हैं. जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत बिहार लोक सेवा आयोग मामला भी दर्ज करा सकता है.
ये भी पढ़ेंः राज्यपाल से मिला BPSC छात्रों का शिष्टमंडल, संविधान के दायरे में न्याय होने का मिला आश्वासन