गया: बिहार के गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के धनगायी में नक्सलियों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने नगरडीह के महिला मुखिया के देवर की गोली मार कर की हत्या दी है. हत्या की घटना के बाद देर रात कोबरा 205 के बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें 10 लाख रुपये का इनामी नक्सली को मारा गया.


मारे गए नक्सली के पास से जवानों 1 एके-47 ,1इंसांस और भारी मात्रा में विस्फोटक को बरामद किया है. वहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें कि नगरडीह में बीती रात आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था, जहां जाने के क्रम में मुठभेड़ के दौरान 1 ग्रामीण को गोली लग गयी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है. घायल युवक को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.


यह भी पढ़ें-

बिहार: पत्नी के भ्रष्टाचार मामले में बयान देकर फंस गए मंत्री अशोक चौधरी, तेजस्वी ने बोला हमला, कही ये बात



बिहार: मिथिलांचल में भाइयों के कल्याण के लिए बहनें मनाती हैं सामा-चकेवा का पर्व, यहां जानें- त्योहार से जुड़ी मान्यता