(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kaimur News: कैमूर में पर्यटक बस और ट्रक में भीषण टक्कर, एक की मौत, 16 घायल, पिंडदान कर जा रहे थे काशी
Road Accident: सभी तीर्थ यात्री ओडिशा के रहने वाले हैं. आंख खुली तो गाड़ी डैमेज थी. हम सभी लोग एक-दूसरे पर दबे पड़े थे. कई यात्रियों की हालत गंभीर है.
कैमूर: बिहार के कैमूर में पर्यटक बस और ट्रक में हुई भीषण टक्कर में एक महिला की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गए. यह हादसा कुदरा थाना क्षेत्र के पक्षाहगंज के पास शुक्रवार (29 सितंबर) तड़के हुआ है. घटना के बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को बाहर निकाला. कुदरा थाना पुलिस और एनएचएआई को सूचना दी. मौके पर एनएचएआई की दो और सरकारी अस्पताल की पांच एंबुलेंस से मोर्चा संभाला गया. 13 घायलों को सीएचसी कुदरा पहुंचाया गया जिसमें से आठ लोगों की स्थिति काफी नाजुक थी. तीन घायलों को मोहनिया भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया.
आंख खुली तो सभी एक-दूसरे पर दबे थे
बताया गया कि सभी तीर्थ यात्री ओडिशा के रहने वाले हैं. गया में पिंडदान करने के बाद काशी भ्रमण करने के लिए बस से बनारस जा रहे थे. एनएच-2 पर दक्षिणी लेन में बस की ट्रक से टक्कर हो गई. ओडिशा के पर्यटक सूर्य नारायण महाय और जमुना प्रसाद ने बताया कुल 17 लोग पिंडदान करने आए थे. काशी भ्रमण करने जा रहे थे. कहा कि जिस समय घटना हुई उस वक्त हम लोग सो रहे थे. ऐसे में समझ नहीं पाए कि घटना कैसे हुई. आंख खुली तो गाड़ी डैमेज थी. हम सभी लोग एक-दूसरे पर दबे पड़े थे.
हादसे में महिला की हुई मौत
इस पूरे मामले में एनएचएआई के पेट्रोलिंग कर्मी उमेश चंद्र चौबे ने कहा कि 17-18 लोगों को अस्पताल लाया गया है. वहीं सीएचसी कुदरा की प्रभारी डॉक्टर रीता कुमारी ने बताया उनके अस्पताल में कुल 13 लोग आए थे. छह लोगों को सिर में चोट लगी थी. काफी सीरियस थे. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. तीन लोगों का पैर फ्रैक्चर है. चार ऐसे लोग और हैं जिनका उपचार किया जा रहा है. एक महिला की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें- कटिहार में ब्याज पर लिया था पैसा, वक्त मांगा तो कहा- मोबाइल दे दो, मना करने पर महिला को पीटकर मार डाला