सुपौल: सुपौल में आम आदमी की एक मुहिम पर अधिकारियों की नींद खुली और चेतावनी के मात्र बारह घंटे के अंदर अधिकारियों ने जनहित से जुड़े एक समस्या के निराकरण पर जमीनी कार्य शुरु कर दिया.बताते चलें कि मामला पिपरा रोड में सर्किट हाउस के सामने खुले नाले से जुड़ा था, जिसमें पहले कई हादसे हो चुके हैं, मगर संबंधित विभाग नगर परिषद और वुडको अब तक गैर जिम्मेदार बना रहा.


इस मामले को लेकर भ्रष्टाचार जागरूकता अभियान ने अभियान चलाया. जिसका असर बारह घंटे में आज दिखा जब अधिकारियों की टीम खुले नाले को सुरक्षित करने के काम में जुटे पाये गये.



दरअसल जनहित से जुड़े इस मामले में आम शिकायत पर पिछले लंबे समय से कोई कार्यवाही नहीं होते देख भ्रष्टाचार जागरूकता अभियान की ओर से इस मामले को एक पहल की गयी जिसके तहत संबंधित विभाग को यह चेतावनी दी गयी कि अगर विभाग द्वारा रविवार तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी तो जागरूकता अभियान से जुड़े लोग अपने निजी कोष से कार्य को सोमवार से कराना शुरु कर देंगे.इस मुहिम के ऐलान से घबराये अधिकारियों की टीम सुबह- सुबह ही नाले को सुरक्षित करने के काम में जुट गयी है.