Complaint Against Devesh Chandra Thakur: मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में सीतामढ़ी के नव निर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के खिलाफ परिवाद दर्ज हुआ है. बीते दिनों कुशवाहा जाति के लालू यादव के यहां चले जाने वाले बयान को लेकर दिए गए बयान के बाद मामला को दर्ज कराया गया है. ये मामला समाजिक कार्यकर्ता और अहियापुर के निवासी दिलीप कुमार कुशवाहा ने दर्ज कराया है.


इनका आरोप है कि सीतामढ़ी में जेडीयू के सांसद ने यादव मुस्लिम के साथ कुशवाहा जाति को लेकर भी टिप्पणी की थी. कुशवाहा समाज की क्षवि को खराब करने की कोशिश की गई है. इसी को लेकर के यह परिवाद दायर किया है.


इस मामले में परिवादी के अधिवक्ता हरिओम कुमार ने बताया कि एमपी सीतामढ़ी देवेश चंद्र ठाकुर ने कुशवाहा समाज को लेकर बयान दिया गया था, जिसको लेकर इस समाज के लोग के आहत होने की भावना को लेकर परिवाद दायर किया गया है, जिसमे आईपीसी की धारा,505 और 501 के तहत मामला दर्ज कराया गया है और इस मामले में सुनवाई की तिथि 2 जुलाई 2024 को मुकर्रर हुई है. 


क्या था देवेश चंद्र ठाकुर का बयान


बता दें कि देवेश चंद्र ठाकुर ने अपने एक बयान में मुसलमान, यादव और कुशवाहा समाज पर उन्हें वोट नहीं देने की बात कही थी. सीतामढ़ी में एक सभा में उन्होंने कहा था कि यादव और मुसलमान समाज के लोगों का उन्होंने बहुत सारा काम किया है, लेकिन इस समाज ने उन्हें वोट नहीं दिया. इसलिए अब हम उनका कोई काम नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि कोईरी जाति के लोगों ने भी एनडीए को वोट नहीं दिया. 


अब जेडीयू के सीतामढ़ी के नव निर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान को लेकर बिहार का सियासी पारा गर्म है और अब इनके दिए गए बयान को लेकर मुस्लिम और यादव के बाद अब कुशवाहा जाति के लोग भी सामने आ गए हैं. जिसके बाद सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की मुश्किलें बढ़ गई है. उनकी राजनीतिक बयानबाजी का मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: बेऊर जेल भेजे गए लालू यादव के साले साधु यादव, जानें किस मामले में मिली सजा