बिहार: विधान सभा सत्र शुरू होने से पहले हीं कांग्रेस और वाम दल के नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया,इन मांगों पर किया हंगामा
वाम दल के नेताओं ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की तो कांग्रेस ने किसानों के धान अधिप्राप्ति की प्रकिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर किया हंगामा

पटना : विधानसभा सत्र के चौथे दिन आज शुरू होने से पहले हीं कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं ने विधानसभा परिसर में जमकर हंगामा करना शुरु कर दिया. वाम दल के नेताओं ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की तो कांग्रेस ने किसानों के धान अधिप्राप्ति की प्रकिया जल्द शुरू करने की मांग को लेकर किया हंगामा. इस दरम्यान कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने यह सवाल उठाया कि किसान धान कहां बेंचे इसका जवाब सरकार दें. वहीं सत्र शुरु होने के पहले भाकपा माले ने ट्रेड यूनियन के समर्थन में सदन के बाहर जमकर हंगामा किया. इसके साथ रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए जल्द से जल्द रोजगार के बंदोबस्त की मांग की.इनकी मांग थी कि सरकार जल्द नई नीति लाए और रोजगार का सृजन करें. रोजगार करने वाले लोगों की वेतन कटौती भी बंद की जाए.इन तमाम मुद्दों के साथ आज सत्र का चौथा दिन शुरुआत से हीं हंगामेदार है अब देखना ये है कि आज सरकार पर और किन मुद्दों पर विपक्ष हमलावर रहती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

