Bihar Politics: सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी के साथ कल होगी कांग्रेस की बैठक, पार्टी ने रखी ये डिमांड
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस की कल रविवार को बैठक होगी. इस बात की जानकारी बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने दी है.
![Bihar Politics: सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी के साथ कल होगी कांग्रेस की बैठक, पार्टी ने रखी ये डिमांड Bihar Congress Bhakta Charan Das said Congress Meeting CM Nitish Kumar and Deputy CM Tejashwi Yadav on 14 August Bihar Politics: सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी के साथ कल होगी कांग्रेस की बैठक, पार्टी ने रखी ये डिमांड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/5707d4cfe5811677aa10e93f1fddc392_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Congress: बिहार में नई सरकार के गठबंधन के बाद अब मंत्रिमंडल की चर्चा तेज है. इसी बीच बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा है कि हमने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से बात की है और मुख्यमंत्री लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. हमने बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच अगला कदम उठाने का फैसला किया है. कल हम सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक करेंगे.
मान जा रहा है कि कांग्रेस की इस बैठक में मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हो सकती है. बिहार की महगठबंधन सरकार में कैबिनेट की तस्वीर कैसी होगी ये तो भविष्य में पता चलेगा लेकिन इस कैबिनेट के लिए सहयोगी दलों ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. कांग्रेस ने बिहार की कैबिनेट में मांग की है उसे कम से कम चार मंत्रालय मिले.
हाल ही में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बिहार के कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा था कि कांग्रेस को कम से कम चार मंत्रालय मिलने चाहिए. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अंतिम फैसला सोनिया गांधी और राहुल गांधी का मान्य होगा. बिहार में महागठबंधन में सात दल शामिल हैं, जिसमें जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई (ML),सीपीएम, सीपीआई और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM सहित एक निर्दलीय विधायक का भी समर्थन है.
सूत्रों की अनुसार बिहार की कैबिनेट का विस्तार 16 अगस्त को हो सकता है. इसके साथ ही 24 अगस्त को बिहार में फ्लोर टेस्ट होना है. बता दें कि बुधवार को नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने शपथ ली थी, नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने और तेजस्वी यादव दूसरी बार राज्य के डिप्टी सीएम बने हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)