Bihar News: कांग्रेस की बिहार इकाई ने डॉ. बीआर अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कथित रूप से ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए शुक्रवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेशाध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उस आरोप को भी खारिज कर दिया कि संसद में राहुल गांधी के धक्का देने से सत्तारूढ़ गठबंधन के दो सांसदों को गंभीर चोटें आई हैं.
राज्यसभा सांसद सिंह ने गुरुवार को घटनास्थल पर मौजूद होने का दावा किया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अस्सी वर्षीय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ सदस्यों द्वारा धक्का दिया गया था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बाबासाहेब अंबेडकर को लेकर टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता ने प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा हम नेता से तत्काल इस्तीफे और माफी की मांग करते हैं.
‘कांग्रेस-इंडिया गठबंधन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा’
कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा पूरा देश आक्रोशित है. देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और अमित शाह के पुतले हर जगह जलाए जा रहे हैं. संसद में उनके भाषण का उद्देश्य स्पष्ट रूप से अंबेडकर को नीचा दिखाना था. यह संविधान के प्रति बीजेपी की अवमानना को दर्शाता है. कांग्रेस और पूरा इंडिया गठबंधन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.
कांग्रेस सांसद ने संसद में हुई हाथापाई के मामले पर कहा मैं संसद के प्रवेश द्वार पर मौजूद था. इतिहास में यह पहली बार हुआ होगा जब सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने विपक्षी सदस्यों के प्रवेश को रोकने की कोशिश की हो. वास्तव में हमारे नेता मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया गया था, जो गिर गए और घायल हो गए थे.
कांग्रेस के प्रदर्शन पर क्या बोली बीजेपी?
कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि अभी जो कांग्रेस है उसमें कोई विद्वान व्यक्ति नहीं है. चीजों को एनालिसिस करने वाले लोग नहीं है. अभी जो कांग्रेस बची है उसकी चाल, चरित्र चेहरा उसपर चिंतन करने के लिए कोई सुयोग्य व्यक्ति कांग्रेस में नहीं बचा है. यहीं कांग्रेस के पतन का कारण है. जो लोग बाबा साहेब की चिंता करते हैं उन्हें ठीक से बाबा साहेब का अध्ययन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के आठ थानों में 134 पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज, सामने आई ये बड़ी वजह