पटना: बिहार में विभिन्न पार्टियां ने साल 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. साल 2023 के नए साल के शुरुआत में ही विभिन्न पार्टियां रैली और यात्रा करने वाली है. इधर, कांग्रेस पूरे 34 साल बाद अपने बलबूते पर बिहार में यात्रा की शुरुआत करने वाली है. पांच जनवरी को कांग्रेस की बिहार के बांका से भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने वाली है. इसे लेकर यात्रा का पूरा रूट मैप तैयार कर लिया गया है. बांका के मंदार पर्वत से यात्रा की शुरुआत होनी है. इसमें कांग्रेस के कई दिग्गज शामिल होंगे. इस यात्रा को लेकर भी बिहार के सियासी गलियारों में हलचल है. बीजेपी और जेडीयू की ओर से भी मिशन 2024 की सुगबुगाहट है.
कांग्रेस की यात्रा पांच जनवरी से
इस यात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे. इसके अलावा कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं. कांग्रेस फिलहाल बिहार की महागठबंधन सरकार के दलों में शामिल है. बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को कितनी सफलता मिलेगी ये तो साल 2024 और 2025 ही तय करेगा. कांग्रेस इतने सालों बाद अपने बलबूते पर यात्रा कर रही है. पांच जनवरी से ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रदेश भ्रमण करेंगे.
साल 2024 है असल मिशन
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा काफी प्रचलित हुई है. देश के विभिन्न कोनों में जाकर कांग्रेस ने ये यात्रा की है. अब बिहार में भी पांच जनवरी से 10 जनवरी तक के लिए यात्रा होगी. यात्रा भागलपुर, बांका, खगड़िया होते हुए की जाएगी. साल 2024 लोकसभा और 2025 बिहार चुनाव के लिए पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच राजनीतिक पार्टियों की यात्रा गर्मी भरेगी. बिहार का सियासी पारा हाई रहेगा. बता दें कि मंगलवार को जेपी नड्डा की भी रैली है. इसके लिए वह बिहार पहुंच चुके हैं. कई जगह रैलियां करके जनता को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें- नए साल पर नेताओं में जोश हाई, 2024 को लेकर बिहार में सियासी दंगल, 5 को नीतीश और खड़गे की यात्रा, 3 को नड्डा की रैली