बिहारः कुशेश्वर स्थान से RJD ने वापस नहीं लिया नाम तो टूट जाएगा महागठबंधन, कांग्रेस ने दिया कल तक का समय
बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने तेजस्वी यादव को ताना मारते हुए कहा कि उन्हें शायद कांग्रेस की जरूरत नहीं है. कहा कि हम टकराव को तैयार हैं.
![बिहारः कुशेश्वर स्थान से RJD ने वापस नहीं लिया नाम तो टूट जाएगा महागठबंधन, कांग्रेस ने दिया कल तक का समय Bihar: Congress gave ultimatum to RJD withdraw candidate name from Kusheshwar Sthan otherwise alliance will break ann बिहारः कुशेश्वर स्थान से RJD ने वापस नहीं लिया नाम तो टूट जाएगा महागठबंधन, कांग्रेस ने दिया कल तक का समय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/10/2a01f1d28e001e529d47a9bfc742b0d6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में महागठबंधन एक दिन बाद टूट जाएगा. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) तानाशाही रवैया नहीं छोड़ते हैं तो कांग्रेस (Congress) महागठबंधन से अलग हो जाएगी. यह बातें बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने कही हैं. उन्होंने कहा कि अगर आरजेडी या तेजस्वी यादव सोमवार तक कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट से उपचुनाव में अपने उमीदवार का नाम वापस नहीं लेते हैं तो हम अलग हो जाएंगे. सोमवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है. कांग्रेस ने आरजेडी को यह अल्टीमेटम दिया है.
बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने तेजस्वी यादव को ताना मारते हुए कहा कि उन्हें शायद कांग्रेस की जरूरत नहीं है. लगता है कि किसी अन्य बड़े दल से उनकी बात हुई है, तभी तो कांग्रेस की परंपरागत सीट कुशेश्वर स्थान पर आरजेडी ने उम्मीदवार उतार दिया है. भक्त चरण दास ने कहा कि कांग्रेस को कमजोर करने से उनका ही नुकसान होगा, हम चुनाव में जीत हासिल करते हैं तो तेजस्वी यादव की ताकत ही बढ़ेगी. कहा कि हम टकराव को तैयार हैं.
गठबंधन में होते हुए भी कांग्रेस को एक सीट तक नहीं
बता दें कि बिहार में तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहा है. आरजेडी ने दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है. महागठबंधन में होते हुए भी आरजेडी ने कांग्रेस को एक सीट तक नहीं दिया. इसको लेकर दोनों पार्टियों के बीच अब टकराव की स्थिति हो गई है. कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट से कांग्रेस ने नाम वापसी करने के लिए चेतावनी दी है. कल यानी सोमवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है. इसी को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने आरजेडी को अल्टीमेटम दिया है और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)