Hajipur News: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा (Alka Lamba) बुधवार को हाजीपुर (Hajipur) पहुंचीं. इस दौरान, कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने (Congress leaders and workers) उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान अलका लांबा ने कहा कि मैं पूरे देश में घूम कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अडानी (Adani) के रिश्तों का पर्दाफाश करूंगी. उन्होंने कहा कि आज यानी बुधवार (29 मार्च) को देश के 35 शहरों से मोदी और अडानी के रिश्तों को कटघरे में खड़ा किया जाएगा.
अलका ने कहा कि केंद्र सरकार राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर जेल भेजने की कोशिश कर रही है और अब तो राहुल गांधी का बंगला खाली करने का भी आदेश दे दिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार सरकार राहुल गांधी को सड़क पर लाने की तैयारी में लगी है.
देश के बैंकों के अरबों रुपये डूब रहे हैं- अलका लांबा
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में राहुल गांधी ने सिर्फ सवाल किया, तो उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई है. इसके बाद उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि देश के बैंकों के अरबों रुपये डूब रहे हैं, इसको लेकर अडानी पर कार्रवाई कब की जाएगी. इसकी जांच कब होगी. देश का करोड़ों रुपया, जो देश के गरीब मजदूरों को मिलना चाहिए था और बेरोजगारों के लिए फैक्ट्री खुली चाहिए थी और किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए था, लेकिन इसके बजाय सीधे सारे पैसे अडानी के जेब में जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मेरी शुरू से आदत है...', राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता रद्द किए जाने पर बोले CM नीतीश
देश के 35 शहरों में उठाएंगीं मुद्दा
अलका लांबा ने कहा कि मैं पूरे देश में घूम कर नरेंद्र मोदी और अडानी के रिश्तों का पर्दाफाश करूंगी और आज मैं मुजफ्फरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल पूछूंगी, इसके लिए मैं मुजफ्फरपुर जा रही हूं. हमारे साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल हैं.