सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कांग्रेस नेता को बहू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. त्रिवेणीगंज पुलिस ने वरीय अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के आलोक में त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 337/21 के अनुसंधान के क्रम में दोषी पाए जाने पर नेता के खिलाफ ये कार्रवाई की है. बता दें कि आरोपी वर्तमान में कांग्रेस के सुपौल जिला के महामंत्री पद पर पदस्थापित है.


साल 2015 में हुई थी शादी


मिली जानकारी अनुसार स्थानीय थाने में सहरसा जिले के गौतम नगर कोसी चौक वार्ड नम्बर-11 निवासी मृतका के भाई सुनील कुमार चौधरी ने इस मामले में उसके पति अमित चौधरी समेत पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कराया था. दर्ज केस में मृतका के भाई ने आरोप लगाया था कि 3, मई 2015 को उसकी बहन की शादी हुई थी. उसके बाद उस पर पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों की ओर से मायके से दहेज लेकर आने का दबाव दिया जाने लगा. मांग पूरी नहीं करने की बात कहने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. पंचायत कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया. लेकिन प्रताड़ना बंद नहीं हुई. 


Bihar News: अक्षरा सिंह ने भोजपुरी में बुलवाए डायलॉग, 'द ग्रेट खली' ने कहा- हम रउआ सब से बहुत प्यार करी ला


पति ने चोरी छिपे कर ली दूसरी शादी


ऐसे में काफी प्रताड़ना से विवाहिता की तबीयत खराब रहने लगी. लेकिन इलाज के नाम पर डायवोर्स की धमकी मिलती थी. इसी बीच आरोपी पति ने परिजनों के सहयोग से चोरी छिपे दूसरी शादी साल 2020 में काजल कुमारी के साथ कर ली और 16 अक्टूबर, 2021 को षड्यंत्र रचकर पहली पत्नी की हत्या कर दी. मामले में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया  कि दहेज हत्या मामले के नामजद आरोपी शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बाकी आरोपी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. 


यह भी पढ़ें -


Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी आज हुआ महंगा, दिल्ली, यूपी और बिहार के लोग आज खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो पहले चेक कर लें रेट


Sushil Modi Love Story: सुशील मोदी को पहली नज़र में हुआ था क्रिश्चियन लड़की से प्यार, शादी के लिए हर हद से गुजर गए, जानिए लव स्टोरी